कान्स (21 मई): 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऐसा काम किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। कान्स में चौथे दिन ऐश्वर्या राय राल्फ एंड रसो (Ralph & Russo) का लाल रंग का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। माना जाता है कि रेड कार्पेट पर सेलिब्रिटीज को लाल रंग की ड्रेस पहनने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन ऐश्वर्या ने बिना किसी रूल की परवाह किए बगैर रेड कार्पेट के कलर की ही ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया। ऐश्वर्या ने अपने बालों को थिक लुक दिया था। वहीं गाउन के साथ उन्होंने रूबी लगे हुए डायमंड एअरिंग पहने थे। ऐश ने गाउन के कलर से मेल खाती हुई गहरे लाल रंग की लिपस्टिक लगाई थी और आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उन्हें हैवी आईलशेस लुक दिया था।
---विज्ञापन---
कान्स में ऐश्वर्या ने तोड़ा रूल, सब रह गए दंग
कान्स (21 मई): 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऐसा काम किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। कान्स में चौथे दिन ऐश्वर्या राय राल्फ एंड रसो (Ralph & Russo) का लाल रंग का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। माना जाता है कि रेड कार्पेट पर सेलिब्रिटीज को […]
First published on: May 21, 2017 11:12 AM