Sunday, 10 November, 2024

---विज्ञापन---

कान्स के रेड कार्पेट पर चमकी दीपिका, मस्तानी का फैशन सबको पसंद आया

कान्स ( 17 मई ) 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। कान्स में पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर दिखी । बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका वाइन कलर के गाऊन में दिखी। दीपिका का रेड कार्पेट लुक लोगों को पसंद आया। दीपिका ने नेट की गाऊन पहन रखी थी और […]

कान्स ( 17 मई ) 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। कान्स में पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर दिखी । बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका वाइन कलर के गाऊन में दिखी। दीपिका का रेड कार्पेट लुक लोगों को पसंद आया। दीपिका ने नेट की गाऊन पहन रखी थी और साथ ही उनका डार्क मेकअप उन्हें गॉर्जियस लुक दे रहा था। ड्रेस के साथ किए गए डार्क मेकअप ने दीपिका को गजब का खूबसूरत बना दिया । दीपिका ने अपनी इस नेट वाले गाउन के साथ मेल खाती हुई बेहद सिंपल ज्वैलरी पहनी।  रखी है। ज्वैलरी के नाम पर उन्होंने इस ड्रेस के साथ कानों में ईयररिंग्स और उंगली में सिर्फ एक अंगूठी पहनी हुई थी। दीपिका को देखकर लग रहा है कि वो कांस फिल्म फेस्टिवल को लेकर काफी एक्साइटेड है। दीपिका पादुकोण ने 18 मई को भी रे़ड कार्पे्ट पर उतरेंगी। 17 मई को दीपिका का लुक काफी पसंद किया गया। https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864904487386832896

लॉरियल अपने ऑफिशियल मेकअप ब्रैंड के तौर पर अपनी 20वीं सालगिरह मनाने वाला है। यहां 31 साल की दीपिका रेड कार्पेट पर अपने फैशन ब्रांड लोरियल पेरिस को रिप्रेसेन्ट कर रही हैं। दीपिका के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम भी रेड कार्पेट पर व़ॉक करेंगी

https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864900890615980032 https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864888302242979840   https://www.instagram.com/p/BUMbiNvhPz3/?taken-by=deepikapadukone  

First published on: May 18, 2017 12:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.