हालांकि, इस दौरान ऐसे मौके भी देखने को मिले, जब बेला वार्डरॉब मॉलफंक्शन की परवाह किए बगैर फ्रेंड्स से खुशमिजाजी के साथ फ्रेंड्स से मिलती रहीं। इतना ही नहीं, वे फोटोग्राफर्स को प्रोफेशनल मॉडल की तरह पोज देती रहीं। इवेंट में वे पापा मोहमद हैडिड के साथ पहुंची थीं।
---विज्ञापन---
कांस फेस्टिवल में हुआ फैशन ब्लंडर, उप्स मोमेंट का शिकार हुई ये मॉडल
हालांकि, इस दौरान ऐसे मौके भी देखने को मिले, जब बेला वार्डरॉब मॉलफंक्शन की परवाह किए बगैर फ्रेंड्स से खुशमिजाजी के साथ फ्रेंड्स से मिलती रहीं। इतना ही नहीं, वे फोटोग्राफर्स को प्रोफेशनल मॉडल की तरह पोज देती रहीं। इवेंट में वे पापा मोहमद हैडिड के साथ पहुंची थीं।
First published on: May 18, 2017 11:27 AM