बर्थडे पार्टी में करीना अपने पति सैफ के साथ पहंची थी।करीना यहां व्हाइट-ग्रे लॉन्ग गाउन ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, सैफ को व्हाइट शर्ट, ब्लू जैकेट और डेनिम लुक में देखा गया। इस पार्टी में हमे बॉलीवुड की और भी बहुत सी दिग्गज दिग्गज हस्तियां नजर आई। करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रीमा जैन, अरमान जैन समेत कई सेलेब्स बबिता की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। आपको बता दें की बबिता ने बॉलीवुड की कई मूवी की है जैसे ‘राज’, ‘फर्ज’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘आज, कल और आज’, ‘किस्मत’, ‘एक श्रीमान एक श्रीमती’, ‘डोली’, ‘अनमोल मोती’, ‘अंजाना’, ‘पहचान’, ‘जीत’ समेत कई फिल्मों में शानदार आदाकारी की। बबीता और रणधीर कपूर की दो बेटियां करिश्मा और करीना है।
---विज्ञापन---
करीना और करिश्मा ने कुछ ऐसे मनाया अपनी मां बबीता का जन्मदिन
बर्थडे पार्टी में करीना अपने पति सैफ के साथ पहंची थी।करीना यहां व्हाइट-ग्रे लॉन्ग गाउन ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, सैफ को व्हाइट शर्ट, ब्लू जैकेट और डेनिम लुक में देखा गया। इस पार्टी में हमे बॉलीवुड की और भी बहुत सी दिग्गज दिग्गज हस्तियां नजर आई। करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, ऋषि […]
First published on: Apr 22, 2017 09:43 AM