मुंबई ( 8 मई ) करिश्मा के बॉयफ्रेन्ड संदीप तोशनीवाल को कपूर खानदान में कर लिया गया है कबूल । करिश्मा के घरवालों की कोई भी फंक्शन हो संदीप तोशनीवाल को जरूर बुलाया जाता है। संदीप तोशनीवाल अब सैफ के भी करीबी फ्रेंड बन चुके वैसे तो दो बच्चों की मम्मी करिश्मा ने संदीप तोशनीवाल के साथ अपने प्यार को ऑफीशियल नहीं किया है… लेकिन करिश्मा की बहन करीना के पति सैफ अली ख़ान ने संदीप तोशनीवाल को अपना ब्रदर इन लॉ अभी से मान लिया है। पिछले दिनों सैफ के घर थी एक पार्टी जिसमें उनकी बहन सोहा और जीजा कुनाल खेमू तो पहुंचे ही थी लेकिन इस पार्टी में करिश्मा कपूर और उनके बॉयफ्रेन्ड संदीप तोशनीवाल भी इन्वाइटेड थे । इसके अलावा पिछले साल दिसंबर में भी सैफ के मेहमान बने थे करिश्मा के बॉयफ्रेन्ड संदीप तोशनीवाल । देखा जाए तो आजकल कपूर परिवार की हर पार्टी में साथ दिखते हैॆ करिश्मा के ब्वॉयफ्रेंड। करिश्मा के पूरे परिवार ने संदीप तोशनीवाल से उनके रिश्ते को हरी झंडी दिखा दी है। बस अब इंतजार है संदीप के तलाक का । संदीप की पत्नी उन्हें तलाक देने को राजी हो गई है। संदीप की दो बेटियां है। उनकी पत्नी दोनों बेटियों के साथ दिल्ली में रहती हैं। संदीप और उनकी पत्नी अर्शिता का तलाक होते ही करिश्मा कपूर उनसे शादी कर लेंगी। करिश्मा के एक्स हस्बैंड संजय कपूर प्रिया सचदेव से शादी कर चुके हैं और अब कऱिश्मा की शादी की तैयारी हो रही है।
---विज्ञापन---
करिश्मा और संदीप की जल्द हो सकती है शादी !
मुंबई ( 8 मई ) करिश्मा के बॉयफ्रेन्ड संदीप तोशनीवाल को कपूर खानदान में कर लिया गया है कबूल । करिश्मा के घरवालों की कोई भी फंक्शन हो संदीप तोशनीवाल को जरूर बुलाया जाता है। संदीप तोशनीवाल अब सैफ के भी करीबी फ्रेंड बन चुके वैसे तो दो बच्चों की मम्मी करिश्मा ने संदीप तोशनीवाल […]
First published on: May 08, 2017 06:19 AM