मुंबई ( 26 मई ) करण जौहर ने अपने 45वें जन्मदिन पर ब़ॉलीवुड को दी शानदार पार्टी। करण को जन्मदिन की बधाई देने पूरा बॉलीवुड आया। करण को जन्मदिन की बधाई देने वालों में ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर समेत संजय कपूर, रितेश देशमुख, राणा दुगाबटी, टाईगर श्रॉफ, गौरी खान, हर्षवर्धन कपूर, क्रीति सेनन, अदिती राव हैदरी, आथिया शेट्टी, फराह खान, आयुष अर्पिता, कबीर खान, अरमान जैन, सुसैन खान, ऋतिक रोशन,सोनाली बेन्द्रे ,सुशांत सिहं जैसे स्टार्स पहुंचे। इस पार्टी में रणबीर कपूर अर्जुन कपूर के साथ पहुंचे तो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना और दीपिका भी पहुंची। करण के जन्मदिन का केक बहुत शानदार था। केक पर करण की जिंदगी की कई तस्वीरें लगी थी। शाहरुख खान और करण की तस्वीर भी केक पर सजी हुई थी लेकिन इस पार्टी में शाहरुख नजर नहीं आए। करण की बर्थडे पार्टी पर ई 24 की खास रिपोर्ट देखिए। https://www.youtube.com/watch?v=I1r1SRy1mqk&feature=youtu.be
---विज्ञापन---
करण जौहर के बर्थडे की ग्रैंड पार्टी, देखिए कौन कौन आया ?
मुंबई ( 26 मई ) करण जौहर ने अपने 45वें जन्मदिन पर ब़ॉलीवुड को दी शानदार पार्टी। करण को जन्मदिन की बधाई देने पूरा बॉलीवुड आया। करण को जन्मदिन की बधाई देने वालों में ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर समेत संजय कपूर, रितेश देशमुख, […]
First published on: May 26, 2017 02:15 AM