मुंबई ( 9 मई ) कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते दिखेंगी आशा पारेख और हेलन। कपिल गुजरे दौर की इन दोनों एक्ट्रेसेस से पुराने दिनों को याद कर गपशप करते दिखेंगे। शो के कलाकार कभी आशा के ‘सायोनारा’ गाने की याद दिलाएंगे तो कभी हेलन के सुपर हिट डांस नंबर पर थिरकेंगे । कलाकारों के बहाने आशा और हेलन भी अपने सुपर हिट गानों पर थिरकती दिखेंगी। आशा और हेलन ने कई फिल्मों में साथ काम किया और लंबे समय से ये करीबी सहेली हैं। आशा पारेख से सलमान का पूरा परिवार पिता सलीम ख़ान और सलीम की दूसरी पत्नी हेलन भी काफी करीबी हैं। आशा और हेलन के बीच वो रिश्ता यहां भी दिखेगा। आशा पारेख 60 और 70 के दशक की नामचीन एक्ट्रेस रही हैं और आशा की फिल्में कभी भी हेलन के डांस नंबर के बगैर पूरी नहीं होती थी। फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ आशा की बहुत हिट फिल्म है और इसी फिल्म में हेलन ने ‘पिया तू अब तो आजा’ गाने पर गजब का डांस किया था। हाल ही में आशा पारेख ने अपनी बायोपिक लिखी है। आशा अपनी किताब को प्रमोट करने कपिल के शो पहुंची हैं।
---विज्ञापन---
कपिल शर्मा के शो में मेहमान होंगी आशा पारेख और हेलन
मुंबई ( 9 मई ) कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते दिखेंगी आशा पारेख और हेलन। कपिल गुजरे दौर की इन दोनों एक्ट्रेसेस से पुराने दिनों को याद कर गपशप करते दिखेंगे। शो के कलाकार कभी आशा के ‘सायोनारा’ गाने की याद दिलाएंगे तो कभी हेलन के सुपर हिट डांस नंबर पर थिरकेंगे । […]
First published on: May 09, 2017 01:58 AM