Wednesday, 11 December, 2024

---विज्ञापन---

कटरीना पर सलमान का ट्वीट, ‘टाइगर की टाइग्रेस ठग है’

  नीतू कुमार ( 13 मई )  सलमान खान पर से कटरीना का हैंगओवर लगता है कभी नहीं उतरेगा । उन्होंने ना सिर्फ कटरीना को आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोंस्तान’ दिलवाई बल्कि ट्विटर पर भी कटरीना के लिए अपना खास लगाव दिखा रहे हैं। सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘मैं […]

 

नीतू कुमार ( 13 मई )  सलमान खान पर से कटरीना का हैंगओवर लगता है कभी नहीं उतरेगा । उन्होंने ना सिर्फ कटरीना को आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोंस्तान’ दिलवाई बल्कि ट्विटर पर भी कटरीना के लिए अपना खास लगाव दिखा रहे हैं। सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘मैं कितना बड़ा ट्यूबलाइट हूं जो तक नहीं जान पाया कि टाइगर की टाइग्रेस कितनी बड़ी ठग है।’ https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/863031710459580416 सलमान खान के ट्वीट के साथ कटरीना कैफ की बहुत खूबसूरत सी तस्वीर लगाई  है। कटरीना का ये लुक फिल्म टाइगर जिंदा  है’ का है।  इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक तो इस ट्वीट से सलमान ने एक साथ तीन फिल्मो का प्रमोशन कर दिया। अपनी दो फिल्में ‘ट्यूबलाइट’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ – साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तानट की पब्लिसिटी कर डाली और साथ साथ ये भी जता दिया कि कटरीना कैफ को वो अब भी कितना पसंद करते हैं। सलमान का कटरीना के ब्रेकअप हो गय़ा लेकिन कटरीना अब भी उन्हें बहुत अजीज हैं और जब से रणबीर कपूर से कटरीना का ब्रेकअप हुआ है सलमान एक बार फिर उनके गॉडफादर बन गए हैं। सलमान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में कटरीना को मौका दिलवाया ही आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ भी दिलवा दी। कटरीना का करियर इन दिनों डंवाडोल चल रहा है ऐसे में सलमान उनके फिल्मी करियर के ‘ब़ॉडीगॉर्ड ‘बन गए हैं। सलमान जानते है कि वो जब – जब लेंगे एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना का नाम खबरें बनेंगी  और फ्री में पब्लिसिटी मिलेगी। तभी तो बॉलीवुड के ‘सुल्तान ‘ सलमान बार बार लेते रहते है एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना का नाम । कटरीना से सलमान की मोहब्बत को खत्म हुए अरसा हो गया लेकिन ‘दबंग’ खान के दिल से कैट की यादें जाती नहीं । रह रह कर कटरीना का नांम वो अपनी जुबां पर लाते रहते हैं । कुछ वक्त पहले सलमान करण जौहर के शो पर  अपने दोनों छोटे भाईयों के साथ कॉफी की चुस्की लेने गए थे। करण जौहर ने सोहेल से बॉलीवुड की हीरोइंस में सबसे टैलेंट कौन पर सवाल पूछ लिया । सोहेल ने सबसे टैलेंटेड हीरोइंस की लिस्ट में कटरीना का नाम सबसे नीचे रखा ये बात सलमान को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने कहां कि कैट का नाम सबसे ऊपर आना चाहिए । गौरतलब है कि सलमान खान का कटरीना के साथ दिल का रिश्ता था। इतना पक्का रिश्ता था कि ‘दबंग’ खान ने शादी का इरादा कर लिया था । सात साल तक दोनों साथ रहे । लेकिन फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ की शूटिंग दौरान कटरीना रणबीर के प्यार में पड़ गई। सलमान के साथ शादी करने के बजाय रणबीर के साथ प्यार के रिश्ते में बंध गई  । लेकिन दबंग खान इसके लिए भी खुद को दोषी मानते हैं। सलमान खुद को अच्छा ब्यॉयफ्रेंड नहीं मानते ।

सलमान ने हालांकि कई बार पब्लिकली  कटरीना पर उनके साथ दगाबाजी के आरोप लगाए। कई बार कटरीना का मजाक भी बनाया लेकिन कोई और कटरीना के बारे में कुछ कहे ये नहीं सह सकते सलमान खान। कटरीना के फिल्मी करियर पर आंच आई तो सबसे पहले सलमान खान ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ ।  बहरहाल जब से कटरीना रणबीर से दूर हुई है सलमान के करीब आ गई है । दबंग खान ने साबित कर दिया है कि कटरीना हमेशा उनके दिलों दिमाग में रहेगी ये बात और है कि वो कटरीना को मिसेज खान नहीं बना पाए लेकिन दोस्ती का रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा .

First published on: May 13, 2017 12:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.