मुंबई ( 14 मई ): बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिव सलमान अभी भी उनको पसंद करते हैं तभी तो उनके लिए उनका प्यार उनके ट्वीट के जरिए फैंस के पता चलता रहता है। सलमान ने शुक्रवार को एक बार फिर कटरीना के लिए कुछ ऐसी ही बात सोशल मीडिया पर कही हैं। सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं भी कितना ट्यूबलाइट हूं जो ये तक न जान पाया कि टाइगर की टाइगरैस कितनी ठग है। इस बात को कह कर जहां एक तरफ उनका प्यार सामने आया तो उन्होंने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट और कटरीना की अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का प्रमोशन भी कर दिया। बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ का रिलेशनशिप कई सालों तक चला था, लेकिन समय के साथ उनके रिश्तों में दूरियां आ गईं और दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थीं। कटरीना को रणबीर कपूर से प्यार हो गया और सलमान का यूलिया वंतूर के साथ अफेयर की खबरें आती हैं। हालांकि सलमान ने कभी यूलिया से अपने रिश्ते को माना नहीं और अब कटरीना भी रणबीर से अलग हो चुकी हैं।
---विज्ञापन---
कटरीना को लेकर सलमान खान ने किया ये ट्वीट
मुंबई ( 14 मई ): बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिव सलमान अभी भी उनको पसंद करते हैं तभी तो उनके लिए उनका प्यार उनके ट्वीट के जरिए फैंस के पता चलता रहता है। सलमान ने शुक्रवार को एक बार फिर कटरीना के लिए कुछ ऐसी […]
First published on: May 14, 2017 08:52 AM