मुंबई ( 6 मई ) मुंंबई की गर्मी ने कटरीना की त्वचा पर डाला है बुरा असर इसलिए कटरीना को डॉक्टर के पास जाना पड़ा। मुंबई शहर इन दिनों तप रहा है और ऐसे में लंदन की कटरीना को शायद ये गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही। उनकी त्वचा में दिक्कतें आने लगी है लिहाजा कटरीना डॉक्टर के पास पहुंची। वैसे तो कटरीना कैफ बॉलिवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनकी गॉड गिफ्टेड स्किन है कटरीना को उनकी खूबसूरत त्वचा के लिए अक्सर तारीफे मिलती हैं। लेकिन इसे बरकरार रखने के लिए उन्हें आए दिन लगाने पड़ते हैं डॉक्टर के चक्कर।
---विज्ञापन---
कटरीना को क्या हुआ ? क्यों गईं डॉक्टर के पास ?
मुंबई ( 6 मई ) मुंंबई की गर्मी ने कटरीना की त्वचा पर डाला है बुरा असर इसलिए कटरीना को डॉक्टर के पास जाना पड़ा। मुंबई शहर इन दिनों तप रहा है और ऐसे में लंदन की कटरीना को शायद ये गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही। उनकी त्वचा में दिक्कतें आने लगी है लिहाजा कटरीना […]
First published on: May 06, 2017 06:57 AM