मुंबई (8 मई): फिल्म बाहुबली-2 भारत में ही नहीं सात समंदर पार भी धूम मचा रहा है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। बाहुबली-2 ने बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस के ‘दबंग’ सलमान खान की भी मुश्किलें बढ़ा दी है। 15 मार्च को रिलीज हुए बाहुबली-2 के ट्रेलर को अब तक पांच करोड़ 90 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं चार मई को रिलीज हुए सलमान खान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के टीजर को अब तक एक करोड़ तीस लाख से अधिक लोगों ने देखा है। ट्यूबलाइट 23 जून को ईद पर रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि बाहुबली 2 के हिंदी ट्रेलर को पहले पांच दिन में ढाई करोड़ से अधिक बार देखा गया था। बाहुबली-2 हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हुई है और सभी भाषाओं में इसे जरबदस्त कामयाबी मिली है। अगर सभी भाषाओं में बाहुबली-2 के व्यूज मिला दिए जाएं तो ‘ट्यूबलाइट’ कहीं भी नहीं टिकेगी।
---विज्ञापन---
कटप्पा ने बाहुबली के बाद सलमान के ‘ट्यूबलाइट’ को मारा !
मुंबई (8 मई): फिल्म बाहुबली-2 भारत में ही नहीं सात समंदर पार भी धूम मचा रहा है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। बाहुबली-2 ने बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस के ‘दबंग’ सलमान खान की भी मुश्किलें बढ़ा दी है। 15 मार्च को रिलीज हुए बाहुबली-2 के ट्रेलर को अब तक पांच करोड़ […]
First published on: May 08, 2017 11:40 AM