Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

कंगना और उनकी बहन रंगोली में अनबन ? रंगोली ने क्यों छोड़ा कंगना का काम ?

मुंबई ( 23 मई)  बॉलीवुड में आजकल ये खबर तेजी से फैली है कि कंगना रनोट का उनकी बहन रंगोली से अनबन हो गया है । आजकल रंगोली कंगना के साथ दिखती नहीं हैं। कंगना का काम आजकल उनके भाई अक्षित संभाल रहे हैं। कंगना ने तो इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है […]

मुंबई ( 23 मई)  बॉलीवुड में आजकल ये खबर तेजी से फैली है कि कंगना रनोट का उनकी बहन रंगोली से अनबन हो गया है । आजकल रंगोली कंगना के साथ दिखती नहीं हैं। कंगना का काम आजकल उनके भाई अक्षित संभाल रहे हैं। कंगना ने तो इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है लेकिन उऩकी बहन रंगोली चंदेल ने इस खबर को बकवास बताया है। कंगना की बहन ने कहा है कि उसने बहन का कामकाज संभालना इसलिए बंद किया क्योंकि वह प्रेग्नेंट हैं और उसे आराम करने की सलाह दी गई है। रंगोली ने स्पष्ट किया कि परिवार में कोई मतभेद नहीं है वह हमेशा ही कंगना के साथ रहेंगी। साथ ही ये कहा है ये बहुत दुखद है कि मीडिया हमारे बारे में गलत बात कर रहा है. हम अच्छे मूल्यों के साथ पले बढ़े हैं और एक दूसरे के प्रति हमारा स्नेह कभी खत्म होने वाला नहीं है.’’ रंगोली के बयान के बावजूद  दोनों बहनों के बीच संबंधों में खटास की बातें हो रही है। कहा जा रहा है कि कंगना और उनमें नहीं बन रही इसलिए रंगोली ने कंगना के मैनेजर का काम करना छोड़ दिया है।  

First published on: May 23, 2017 05:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.