मुंबई ( 24 अप्रैल ): कैनेडियन गायक जस्टिन बीबर के भारत में होने जा रहे कॉन्सर्ट का सबसे महंगे टिकट की कीमत तकरीबन 75000 रुपए थी। यह टिकट मुंबई के एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बेटे को दिया गया है। वह जस्टिन के गानों का दीवाना है और उन्होंने अपने इस फैन के लिए गोल्ड क्लास टिकट का बंदोबस्त कर दिया है। गोल्ड क्लास टिकट दर्शकों न सिर्फ बैकस्टेज जाने की अनुमति देती है बल्कि इस टिकट के होने पर आप अपने सामान को भी अंदर ले जा सकते हैं। भारत में जस्टिन बीबर का यह पहला कॉन्सर्ट है। यह कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दस मई को होने वाला है। कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर ‘ वाइट फॉक्स’ ने कहा है कि हां यह बात सच है।
---विज्ञापन---
ऑटो चालक के बेटे को मिला बीबर के कॉन्सर्ट का 75,000 का गोल्ड टिकट
मुंबई ( 24 अप्रैल ): कैनेडियन गायक जस्टिन बीबर के भारत में होने जा रहे कॉन्सर्ट का सबसे महंगे टिकट की कीमत तकरीबन 75000 रुपए थी। यह टिकट मुंबई के एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बेटे को दिया गया है। वह जस्टिन के गानों का दीवाना है और उन्होंने अपने इस फैन के लिए गोल्ड क्लास टिकट […]
First published on: Apr 24, 2017 09:54 AM