कान ( 22 मई ) कान में ऐश्वर्या की ब्यूटी ने किया सलमान की गर्लफ्रेन्ड इय़ूलिया को किया हैरान । ऐश्वर्या की खूबसूरती और स्टाइल को इयूलिया ने भी किया पसंद । हमेशा की तरह इस साल भी फ्रांस के कान फिल्म फेस्टविल में बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या ने अपने हुस्न की बिजलियां गिराईं.. कान के रेड कारपेट पर ऐश के हर अपीयरेन्स को लोगों ने जमकर सराहा लेकिन सबसे ज़्यादा हैरान किया ऐश्वर्या के कान अवतार को सलमान की रोमानियन गर्लफ्रेन्ड ईयूलिया की तरफ से थम्ब्स-अप मिलना कान फिल्म फेस्टविल में ऐश ने जिस फैशन डिजाइनर माइकल सिंको का गाउन पहना था उन्होंने जब सोशल साइट पर बच्चन बहू की तस्वीर शेयर की तो उसे ईयूलिया वेन्टुर ने झट से लाइक कर दिया मतलब साफ है ईयूलिया भी ये बात मानती हैं कि सलमान की एक्स-गर्लफ्रेन्ड काफी ब्यूटीफुल हैं। वैसे ख़ुद सलमान भी ये मानते हैं कि ऐश्वर्या जैसे हसीन, बॉलीवुड में कोई और नहीं है। ब्रेक-अप के बाद भी ऐश्वर्या को लेकर सलमान का ये नज़रिया नहीं बदला है। शायद यही वजह है कि आज भी सलमान किसी ना किसी बहाने से ऐश्वर्या के साथ बिताए अपने पुराने लम्हों को याद कर लेते हैं। पिछले साल जब रणबीर कपूर के साथ ऐश्वर्या की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीज़र रिलीज़ हुआ था तो उसे सलमान ने ना सिर्फ अपने आई-पैड पर देखा था बल्कि ऐश की ख़ूबसूरती को सराहा था। और अब कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या की ब्यूटी देखकर सलमान की गर्लफ्रेन्ड ईयूलिया ने भी मान लिया है उनकी खूबसूरती का लोहा।
---विज्ञापन---
ऐश्वर्या की खूबसूरती को सलमान की गर्लफ्रेंड ने सराहा !
कान ( 22 मई ) कान में ऐश्वर्या की ब्यूटी ने किया सलमान की गर्लफ्रेन्ड इय़ूलिया को किया हैरान । ऐश्वर्या की खूबसूरती और स्टाइल को इयूलिया ने भी किया पसंद । हमेशा की तरह इस साल भी फ्रांस के कान फिल्म फेस्टविल में बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या ने अपने हुस्न की बिजलियां […]
First published on: May 22, 2017 05:56 AM