मुंबई ( 2 जून ) कटरीना कैफ इस बार अपना बर्थडे सलमान खान के साथ मनाएंगी। 16 जुलाई को कटरीना का बर्थडे होता है और इसी दिन न्यूयॉर्क में होगा आईफा अवॉर्ड्स। ऐसे में कटरीना अपना बर्थडे एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ सेलिब्रेट करेंगी। दरअसल रणबीर कपूर आजकल एक बार फिर कटरीना कैफ से नज़दीकियां बनाने में लगे हुए हैं। हाल ही में हुई करन जौहर की पार्टी में भी रणबीर काफी देर तक कटरीना के साथ वक़्त बिताते दिखे थे। इसके अलावा जग्गा जासूस की शूटिंग पूरी होते होते रणबीर और कटरीना पहले की तरह फिल्म के सेट पर एक साथ लंच करते हुए नज़र आने लगे थे। लग तो ये भी रहा था कि रणबीर इस बार कटरीना को उनके बर्थ-डे पर सरप्राइज़ भी देने वाले थे। 16 जुलाई को कटरीना कैफ अपना 34वां बर्थ-डे सेलीब्रेट कर रही हैं रणबीर जो कि जग्गा जासूस के प्रोड्यूसर भी है उन्होंने ख़ासतौर से इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए 14 जुलाई की डेट चुनी। रणबीर की तरफ से मिले इस एडवांस बर्थ-डे गिफ्ट से कटरीना भी काफी हैप्पी थीं.. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मेरे बर्थडे से 2 दिन पहले रिलीज होगी जग्गा जासूस। लेकिन अब रणबीर का सारा प्लान रह जाएगा धरा का धरा. क्योंकि इस बार कटरीना जग्गा जासूस की टीम के साथ नहीं बल्कि सलमान के साथ बर्थ-डे मनाएंगी
---विज्ञापन---
एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ बर्थडे मनाएंगी कटरीना
मुंबई ( 2 जून ) कटरीना कैफ इस बार अपना बर्थडे सलमान खान के साथ मनाएंगी। 16 जुलाई को कटरीना का बर्थडे होता है और इसी दिन न्यूयॉर्क में होगा आईफा अवॉर्ड्स। ऐसे में कटरीना अपना बर्थडे एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ सेलिब्रेट करेंगी। दरअसल रणबीर कपूर आजकल एक बार फिर कटरीना कैफ से […]
First published on: Jun 02, 2017 06:11 AM