मुंबई (24 मार्च):ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त हवाई जहाज में एक छोटी सी बात पर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच इतनी बड़ी खाई पैदा हो गयी कि सुनील ने कपिल शर्मा को बाबा जी का ठुल्लू थमा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ खाना जल्दी खाने की बात को लेकर कपिल और सुनील में लड़ाई हुई। कपिल और उनकी टीम एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। फ्लाईट क्रू ने जब खाना परोसना शुरू किया तो सुनील और बाकियों का शराब पीना हो चुका था, लेकिन कपिल अभी शराब पी रहे थे। पूरी टीम ने जब खाना शुरू किया तो कपिल भड़क गए और गुस्से में चिल्लाने लगे। इसी बीच सुनील ने कपिल को समझाने की कोशिश की लेकिन कपिल ने सभी से बदतमीज़ी से बातें की। कपिल ने सुनील से यह भी कहा कि, तू तो मेरे शो से चला गया था लेकिन फिर वापस आ गया। इस घटना के बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया है।
---विज्ञापन---
… इस बात पर सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को थमा दिया बाबाजी का ठुल्लू
मुंबई (24 मार्च):ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त हवाई जहाज में एक छोटी सी बात पर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच इतनी बड़ी खाई पैदा हो गयी कि सुनील ने कपिल शर्मा को बाबा जी का ठुल्लू थमा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ खाना जल्दी खाने की बात को लेकर कपिल और सुनील में लड़ाई […]
First published on: Mar 24, 2017 07:52 AM