मुंबई (24 मई): महिलाओं के खिलाफ के खिलाफ विवादस्पद टिप्पणी को लेकर हैदराबाद पुलिस ने एक मशहूर एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। हैदराबाद पुलिस ने मशहूर तेलुगू ऐक्टर चलापति राव पर धारा 354A (4) और 509 के तहत केस दर्ज किया है। चलापति राव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि महिलाएं केवल बिस्तर पर अच्छी पार्टनर बनने के लिए ठीक हैं। राव ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की अगली तेलुगू फिल्म के ऑडियो लॉन्च के मौके पर ये बात कही थी। राव ने ये बातें उस वक्त कहा था जब कार्यक्रम के दौरान एंकर पार्टी में मौजूद मेहमानों से पूछ रहे थे कि क्या महिलाएं मानसिक शांति के में विघ्न डालती हैं, जैसे कि फिल्म का टैगलाइन है? इस पर एक्टर ने कहा कि अगर आप ऐसा पूछें तो मैं क्या कह सकता हूं ? महिलाएं मानसिक शांति में विघ्न नहीं डालतीं बल्कि वे साथ में सोने के लिए अच्छी होती हैं।
---विज्ञापन---
इस एक्टर ने महिलाओं पर दिया विवादित बयान, दर्ज हुआ केस
मुंबई (24 मई): महिलाओं के खिलाफ के खिलाफ विवादस्पद टिप्पणी को लेकर हैदराबाद पुलिस ने एक मशहूर एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। हैदराबाद पुलिस ने मशहूर तेलुगू ऐक्टर चलापति राव पर धारा 354A (4) और 509 के तहत केस दर्ज किया है। चलापति राव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि महिलाएं […]
First published on: May 24, 2017 11:08 AM