मुंबई (7 अप्रैल): आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को स्विमिंग पूल की स्पेलिंग नहीं आती है। दरअसल आज रिलीज़ हुआ इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म ‘हिंदी मीडियम’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपनी बेटी के दाखिले के लिए ज़ोर लगाते एक कपल की कहानी दिखाता ये ट्रेलर वाकई में सच्चाई को छूता है। जिन लोगों ने असल ज़िंदगी में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए कभी स्कूलों के चक्कर लगाए हैं तो वो इससे बिल्कुल रिलेट कर पाएंगे। स्कूलों के चक्कर लगाते माता पिता और स्कूल के मानदंडो के अनुसार अंग्रेज़ी सीखने की कोशिश करता एक हिंदी भाषी पिता, समाज की सोच पर कड़वा कटाक्ष दिखाता है। फ़िल्म का एक दृश्य है जहां फ़िल्म की लीड सबा क़मर, इरफ़ान से स्विमिंग पूल की स्पेलिंग पूछ लेती है और जिस अंदाज़ में वो इस स्पेलिंग को बयां करते हैं आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
---विज्ञापन---
इस अभिनेता को नहीं आती स्विमिंग पूल की स्पेलिंग !
मुंबई (7 अप्रैल): आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को स्विमिंग पूल की स्पेलिंग नहीं आती है। दरअसल आज रिलीज़ हुआ इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म ‘हिंदी मीडियम’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपनी बेटी के दाखिले के लिए ज़ोर […]
First published on: Apr 07, 2017 12:01 PM