मुंबई ( 15 मई ) आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता को देखकर पहचानना मुश्किल हो गया । इन दिनों रीना बिल्कुल बदल चुकी हैं। हाल ही में मुंबई के पाली हिल इलाके में खींची गई एक तस्वीर में रीना बिल्कुल बदली बदली सी दिखी । उनके बालों पर सफेदी तो दिखी ही रीना का वजन भी काफी बढ़ा हुआ था। रीना और आमिर का साल 2002 में डिवोर्स हो गया। करीब 15 सालों से वो आमिर से अलग है। हालांकि डिवोर्स के बाद भी वो अक्सर आमिर के फिल्मों की प्रीमियर पर दिखती हैं। आमिर के घर कोई त्योहार भी हो तो रीना वहां नजर आती है। 1986 में आमिर खान और रीना ने घरवालों से छुपकर शादी की थी। शादी के वक्त आमिर 21 साल के थे और रीना 20 साल की। करीब 15 साल तक चली आमिर और रीना की शादी चली उसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। जुनैद और इरा इनके दो बच्चे है । अक्सर रीना आमिर की दूसरी वाइफ किरण के साथ भी नजर आती हैं।
---विज्ञापन---
आमिर खान की पहली पत्नी कोे देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे !
मुंबई ( 15 मई ) आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता को देखकर पहचानना मुश्किल हो गया । इन दिनों रीना बिल्कुल बदल चुकी हैं। हाल ही में मुंबई के पाली हिल इलाके में खींची गई एक तस्वीर में रीना बिल्कुल बदली बदली सी दिखी । उनके बालों पर सफेदी तो दिखी ही रीना का […]
First published on: May 15, 2017 07:07 AM