मुंबई ( 12 जून ) अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी का ट्रेलर 13 जून को रिलीज हो रहा है। फिल्म में अर्जुन अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं। अरुण गवली पर आधारित ये फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरो में आएगी । https://twitter.com/rampalarjun/status/874154090166669314 इससे पहले अर्जुन रामपाल ने फिल्म ‘डैडी’ का मोशन पोस्टर जारी किया था। इसमें वह गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में दिखाई देंगे। अर्जुन ने 14 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें गवली की तस्वीर है जो धीरे-धीरे अर्जुन रामपाल की तस्वीर में तब्दील हो जाती है. दोनों में काफी समानता है । अभिनेता ने पोस्टर के साथ लिखा, “यहां ‘डैडी’ की पहली झलक. आप अपने विचारों से अवगत कराएं. ‘डैडी’ जल्द आ रही है.” https://twitter.com/rampalarjun/status/803482245302358023
---विज्ञापन---
अर्जुन रामपाल बने अरुण गवली, 13 जून को आ रहा है ट्रेलर
मुंबई ( 12 जून ) अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी का ट्रेलर 13 जून को रिलीज हो रहा है। फिल्म में अर्जुन अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं। अरुण गवली पर आधारित ये फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरो में आएगी । https://twitter.com/rampalarjun/status/874154090166669314 इससे पहले अर्जुन रामपाल ने फिल्म ‘डैडी’ का मोशन पोस्टर जारी किया […]
First published on: Jun 12, 2017 06:27 AM