---विज्ञापन---

अरुण गवली की जिंदगी पर बनी फिल्म डैडी का ट्रेलर रिलीज

मुंबई ( 14 जून ) अर्जुन रामपाल की मच अवेटिड फिल्म ‘डैडी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अर्जुन की ये फिल्म मुंबई के दगड़ी चॉल में रहने वाले मशहूर गैंगस्टर अरुण गवली की बायॉपिक है। फिल्म में  अरुण गवली के परिवार और पॉलिटिक्स में शामिल होने की कहानी है। फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन गैंगस्टर […]

मुंबई ( 14 जून ) अर्जुन रामपाल की मच अवेटिड फिल्म ‘डैडी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अर्जुन की ये फिल्म मुंबई के दगड़ी चॉल में रहने वाले मशहूर गैंगस्टर अरुण गवली की बायॉपिक है। फिल्म में  अरुण गवली के परिवार और पॉलिटिक्स में शामिल होने की कहानी है। फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन गैंगस्टर से पॉलिटिशियन बने अरुण गवली के कैरेक्टर में लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। फिल्म में फरहान अख्तर का  भी अहम किरदार में हैं। ‘डैडी’ की कहानी दगड़ी चॉल से शुरू होती है, वैसे अरुण गवली की लाइफ पर पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं । फिल्म ‘डैडी’ के डायरेक्टर औऱ राइटर असीम अहलूवालिया हैं, वहीं अर्जुन रामपाल इस फिल्म के प्रोड्यूसर है । फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी। https://www.youtube.com/watch?v=1zqp_ufmX3o  

First published on: Jun 14, 2017 04:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.