मुंबई ( 11 मई ) मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान का आखिरकार तलाक हो गया। गुरूवार को इन दोनों के तलाक पर बांद्रा की फैमिली कोर्ट ने मुहर लगा दी और इन दोनों की 18 साल की शादी खत्म हो गई है । मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बेटा अरहान मां मलाइका के साथ रहेगा और अरबाज को उससे कभी भी मिलने की अनुमति होगी। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में दोनों को साथ देखा गया था तो ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच अब सब ठीक होगा। जस्टिन बीबर के शो के बहाने अरबाज मलाइका साथ तो दिखे।
मलाइका और अरबाज अपने बेटे के साथ जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे तो वहां दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन दूसरे दिन ही इनके तलाक की खबर आ गई। सूत्रों के मुताबिक, जब दोनों कोर्ट से बाहर निकले तो अरबाज ने मलाइका को अपनी कार में बैठने का ऑफर दिया जिसे मलाइका ने ठुकरा दिया। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी कार में बैठकर चले गए. इस दौरान दोनों ने मीडिया से बात करने से भी इनकार कर दिया । सलमान के परिवार और खुद सलमान खान ने मलाइका को बहुत समझाने की कोशिश की थी कि वो तलाक ना ले लेकिन वो नहीं मानी।