मुंबई (3 मई): हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि केबीसी के 9वें सीजन को ऐश्वर्या राय होस्ट कर सकती हैं। लेकिन अब यह कन्फर्म हो गया कि अमिताभ ही होस्ट करेंगे। अमिताभ ने ब्लॉग लिखकर बताया कि केबीसी… शुरू से ही विनर रहा है। कम से कम मेरे लिए.. यह मुझे उन लोगों से मिलने का मौका देता है जो बहुत से सपने, आशाओं और उम्मीदों के साथ के साथ यहां आते हैं। हॉट सीट पर पूरी तरह से अजनबियों के साथ घंटों बिताने के बाद वे आपके बहुत प्यारे दोस्त बन चुके होते हैं। केबीसी शो पहली बार 2000 में ब्रॉडकास्ट हुआ था। अमिताभ शुरू से ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं। लेकिन किसी वजह से तीसरा सीजन होस्ट नहीं कर पाये थे। तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
---विज्ञापन---
अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे कौन बनेगा करोड़पति !
मुंबई (3 मई): हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि केबीसी के 9वें सीजन को ऐश्वर्या राय होस्ट कर सकती हैं। लेकिन अब यह कन्फर्म हो गया कि अमिताभ ही होस्ट करेंगे। अमिताभ ने ब्लॉग लिखकर बताया कि केबीसी… शुरू से ही विनर रहा है। कम से कम मेरे लिए.. यह मुझे उन लोगों से […]
First published on: Jun 03, 2017 10:37 AM