नई दिल्ली (10 अप्रैल): टीवी स्क्रीन के फेमस डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर आईपीएल मैच की कमेंटरी करने वाले हैं। ग्रोवर 13 अप्रेल को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स एलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच की कमेंटरी करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें सुनील कह रहे हैं, ‘मैं सुनील ग्रोवर और मैं 13 अप्रेल को आईपीएल मैच की लाइव कमेंटरी करूंगा।’ इस सेशन में अभिनेत्री सनी लियोनी भी सुनील ग्रोवर के साथ नजर आएंगी। इस वीडियो में सुनील ने अभिनेत्री का नाम नहीं लिया पर इस बात की पुष्टि जरूर की कि वह ‘लैला’ और ‘बेबी डॉल’ के साथ नजर आएंगे। वीडियो के साथ सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया, ‘वह सबकी फेवरेट हैं, प्रशंसक उन्हें बेबी डॉल कहते हैं। गेस कीजिए कौन मेरे साथ नजर आएगा।’
---विज्ञापन---
अब सनी लियोनी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे ‘डॉक्टर गुलाटी’
नई दिल्ली (10 अप्रैल): टीवी स्क्रीन के फेमस डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर आईपीएल मैच की कमेंटरी करने वाले हैं। ग्रोवर 13 अप्रेल को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स एलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच की कमेंटरी करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें सुनील कह रहे हैं, ‘मैं सुनील […]
First published on: Apr 10, 2017 05:37 AM