नीतू कुमार , दिल्ली ( 12 मई ) कटरीना कैफ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि शूटिंग के लिए अबुधाबी पहुंच चुकी हैं। कटरीना आजकल इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटस शेयर करती रहती है । अपने बारे में फैन्स को अपडेट करती रहती हैं। अबुधाबी पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की। https://www.instagram.com/p/BT831sdgQ1s/?taken-by=katrinakaif कटरीना इस पिक्चर मेें अपने बालों में लगे फ्लावर के पावर को दिखा रही हैं। इस तस्वीर में कटरीना बहुत खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कैट शॉर्ट पैंट और टॉप में दिख रही हैं। https://www.instagram.com/p/BT9B0mcAbSG/?taken-by=katrinakaif कटरीना को अबुधाबी बहुत पसंद है। इस शहर में उन्होंने अपनी फिल्म ‘बैंग-बैंग’ की भी शूटिंग की थी। कटरीना आजकल इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं । कटरीना इंस्टाग्राम के जरिए ही अपने फैन्स को गुडमॉर्निंग बोलती है। पिछले संडे उन्होंने कुछ इस अंदाज में अपनी तस्वीर अपलोड की। https://www.instagram.com/p/BTx9nX1AVpW/?taken-by=katrinakaif कटरीना ने 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम ज्वाइन किया था और आते ही वो यहां छा गई। अब तक उनके 2 मिलियन फौलोवर्स हो गए हैं। https://www.instagram.com/p/BTol_UtATu2/?taken-by=katrinakaif https://www.instagram.com/p/BTazS48Aw3Z/?taken-by=katrinakaif
---विज्ञापन---
अबुधाबी पहुंची कटरीना , सलमान के साथ करेंगी शूटिंग
नीतू कुमार , दिल्ली ( 12 मई ) कटरीना कैफ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि शूटिंग के लिए अबुधाबी पहुंच चुकी हैं। कटरीना आजकल इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटस शेयर करती रहती है । अपने बारे में फैन्स को अपडेट करती रहती हैं। अबुधाबी पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की। https://www.instagram.com/p/BT831sdgQ1s/?taken-by=katrinakaif कटरीना इस […]
First published on: May 11, 2017 11:56 PM