मुंबई(26 मार्च): बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कपिल शर्मा एक अच्छे दोस्त के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन कपिल के सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े के बाद सलमान ने अपने दोस्त को नसीहत दी है कि वो अपने स्टारडम पर काबू रखें। – बता दें कि कपिल के मिसबिहैव को कारण बताकर एक के बाद एक टीम मेंबर के उनका शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं। -हाल ही में सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा से जुड़े सवाल पर कहा, “अपने स्टारडम को काबू में रखना बेहद जरूरी है। मैं अपने करियर के उस मुकाम पर हूं, जहां लोग अक्सर मेरी हां में हां मिलाते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि आप सही कर रहे हैं या गलत। इसलिए मैं अपनी फैमिली और दोस्तों की बात सुनता हूं, क्योंकि वही लोग हैं जो मुझे जमीन पर रखते हैं। मुझे हवा में नहीं उड़ने देते।’ – सलमान ने आगे कहा कि वे ऐसे इंसान हैं, जो छोटी से छोटी बात पर खुश हो जाते हैं, लेकिन उन्हें अपनी फैमिली से यह सलाह मिलती रहती है कि वे क्या अच्छा कर रहे हैं और क्या बुरा।
---विज्ञापन---
अपने स्टारडम को काबू में रखे कपिल- सलमान खान
मुंबई(26 मार्च): बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कपिल शर्मा एक अच्छे दोस्त के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन कपिल के सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े के बाद सलमान ने अपने दोस्त को नसीहत दी है कि वो अपने स्टारडम पर काबू रखें। – बता दें कि कपिल के मिसबिहैव को कारण बताकर एक के […]
First published on: Mar 26, 2017 06:56 AM