मुंबई ( 6 मई ) विद्या बालन अक्सर अपने वजन और फैशन की वजह से आलोचना की शिकार हो जाती हैं। विद्या की माने तो पिछले 5 सालों में उनकी तबियत ठीक नहीं रही। उन्हें कई तरह की दवाईयां लेनी पड़ी इसी वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर हुआ। विद्या के मुताबिक स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान होकर उन्होंने अब रूटीन फौलो करना शुरू किया है और उम्मीद है जल्द ही वो अपने फिगर को दुरूस्त कर सकेंगी। फिल्म डर्टी पिक्चर’ के दौरान अपने शरीर को उसी रूप में स्वीकारने की बात करती थी लेकिन उस दौरान उनका वजन 12 किलो बढ़ गया था जो साफ दिखाई दे रहा था। विद्या ने ये भी कहा, ‘हर व्यक्ति फिल्म और इस बारे में बात कर रहा था कि वजन बढ़ने के बावजूद भी मैं अपने शरीर पर गर्व महसूस कर रही थी. मैं पहले से भी ज्यादा सेक्सी नजर आ रही थी, इसलिए लोगों ने मुझसे वैसे सवाल पूछने शुरू कर दिए जिसके बाद मैंने बताना शुरू किया कि मैं अपने शरीर से संतुष्ट हूं जो कि मैं निश्चित तौर पर हूं।’
---विज्ञापन---
अपने बढ़ते वजन पर क्या बोलीं विद्य़ा बालन ?
मुंबई ( 6 मई ) विद्या बालन अक्सर अपने वजन और फैशन की वजह से आलोचना की शिकार हो जाती हैं। विद्या की माने तो पिछले 5 सालों में उनकी तबियत ठीक नहीं रही। उन्हें कई तरह की दवाईयां लेनी पड़ी इसी वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर हुआ। विद्या के मुताबिक स्वास्थ्य समस्याओं […]
First published on: May 06, 2017 07:34 AM