मुंबई ( 9 मई ) अक्षय कुमार प्रधानमंत्री मोदी से मिले और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बारे में बताया। पीएम मोदी ने अक्षय कुमार के साथ बहुत गंभीरता से बातचीत की लेकिन जैसे ही उनकी फिल्म का नाम सुना वो हंस पड़े। खुद अक्षय ने पीएम मोदी के साथ अपनी ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। अक्षय ने लिखा है कि ‘आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिला और मौका मिला उन्हें अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के बारे में बताने का। फिल्म का टाइटल सुनकर वो मुस्कुरा दिए और मेरा दिन बन गया’। https://twitter.com/akshaykumar/status/861843459765805058 पीएम मोदी ने जिस तरह देश में स्वच्छता अभियान चला रखा है वैसे ही अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म में स्वच्छता की बात करते दिखेंगे। फिल्म के जरिए अक्षय शौचालय कितना जरुरी है ये बात लोगों के सामने रखेंगे। अक्षय की इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी काम कर रही हैं। टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को रिलीज होगी।
---विज्ञापन---
अक्षय की किस फिल्म का नाम सुनकर हंस पड़े पीएम मोदी ?
मुंबई ( 9 मई ) अक्षय कुमार प्रधानमंत्री मोदी से मिले और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बारे में बताया। पीएम मोदी ने अक्षय कुमार के साथ बहुत गंभीरता से बातचीत की लेकिन जैसे ही उनकी फिल्म का नाम सुना वो हंस पड़े। खुद अक्षय ने पीएम मोदी […]
First published on: May 09, 2017 03:36 AM