मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जल्द तारा सुतारिया (Tara Sutaria) संग फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों ये स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में जूटे हुए हैं। ऐसे में बुधवार को टाइगर श्रॉफ तारा सुतारिया संग अल्लाह के दरबार। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों ने मुंबई में एक दरगाह पर जाकर माथा टेका और चादर भी चढ़ाई।
दोनों की फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने में सिर्फ 24 घंटे से भी कम समय बचा है, ऐसे में तारा और टाइगर (Tara & Tiger visit Mahim Dargah) ने शहर की माहिम दरगाह का दौरा कर सफलता पाने की उम्मीद की। दोनों को इस दौरान ट्रेडिशनल कपड़ों में देखा गया।
और पढ़िए – चिरंजीवी ने बताई अपनी ख्वाहिश, बोले-कपूर खानदान जैसा स्टारडम…
परंपरा के मुताबित है, दोनों को अपने सिर पर फूलों की चादर लेकर जाते हुए देखा गया और दरगाह पर जाकर दोनों ने दुआएं भी मांगी। दरगाह में कुछ समय बिताने के बाद दोनों बाहर निकलते समय मुस्कुरा रहे थे। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें अपने अपने कैमरों में कैद किया। माहिम दरगाह में दुआ मांगने के बाद तारा और टाइगर (Tiger Shroff) बबूलनाथ मंदिर भी गए। उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की।
मंदिर से भी उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं। तारा और टाइगर ‘हीरोपंती 2’ में फिर एक बार साथ नजर आने वाले हैं।इससे पहले दोनों ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में स्क्रीन साझा कर चुके हैं। यह तारा की डेब्यू मूवी थी। फिल्म चल नहीं पाई पर तारा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान जरूर बना ली। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के बाद तारा सुतारिया, ‘मरजांवा’, ‘तड़प’ में नजर आ चुकी हैं। अब ‘हीरोपंती 2’ के अलावा वे ‘एक विलन रिटर्न्स’ में दिखाई देंगी।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें