Bollywood News In Hindi: इंडियन सिनेमा के ही मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) आजकल चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल बीते दिनों लैंजड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra Health) की सेहत से संबंधित खबरें आ रही थी कि वो बीमार हैं।
अब हाल ही में इन खबरों के बीच अब धर्मेंद्र (Dharmendra Video) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह पूरी तरह ठीक हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र एक गाना सुना रहे हैं और फिर वह कहते हैं, ‘मैं चुप हूं बीमार नहीं।’ सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यहाँ पढ़िए – फिल्म निकम्मा का गाना ‘किलर’ रिलीज, शिल्पा शेट्टी को टक्कर देते दिखे अभिमन्यु-शर्ली
यहाँ पढ़िए – Ekta Kapoor Birthday: एकता कपूर आज हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जुहू में है आलीशान घर
आपको बता दें कि दिग्गज एक्टर के वीडियो से पहले उनके बेटे और ‘आश्रम स्टार’ (Aashram Star) बॉबी देओल का एक बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपने पिता से जुड़ी इन अफवाहों को खारिज करते हुए साफ किया है कि उनके पिता घर पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता पूरी तरह ठीक हैं। उनकी तबीयत में काफी सुधार है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मई की शुरुआत में, धर्मेंद्र को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर ने बाद में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के माध्यम से खुलासा किया था कि पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “दोस्तों, चीजों को जबरदस्ती मत करो … अपनी सीमाएं जानें, मैंने यह किया और अपना सबक सीखा।”
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें