Ved Box Office Collection Day 9: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा स्टारर मराठी फिल्म ‘वेड’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होने के दिन से ही इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलते दिख रहा है। यही वजह है कि यह फिल्म रिलीज के 9वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। शनिवार, 7 जनवरी को इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से भी ज्यादा की कमाई कर किसी को हैरान कर दी थी। कमाई को आंकड़े को देखते हुए ये फिल्म जल्द ही 30 करोड़ रुपये के कलेक्शन तक पहुंच सकती है।
Ved Box Office Collection Day 9
रितेश देशमुख के निर्देशन में बनी मराठी फिल्म ‘वेड’ को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। इसने रिलीज के 9वें दिन, 7 जनवरी को ताबड़तोड़ कमाई कर मेकर्स को हैरान कर दिया है। ‘वेद’ ने अपने रिलीज के 9वें दिन 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि, इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें: बेटी नितारा संग ऑटो रिक्शा में घूमती नजर आईं ट्विंकल खन्ना, वीडियो वायरल
#Marathi film #Ved continues its EXTRAORDINARY RUN… Posts its HIGHEST *single day total* on Day 9… In fact, the jump on [second] Sat is simply PHENOMENAL [growth: 79.76%]… [Week 2] Fri 2.52 cr, Sat 4.53 cr. Total: ₹ 27.72 cr… On course to be a BLOCKBUSTER. pic.twitter.com/my3cCYJtbv
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2023
जेनेलिया की मराठी फिल्मों में डेब्यू
इस मराठी फिल्म में रितेश और जेनेलिया अपने शानदार एक्टिंग से लोगों को दिल जीतने में कामयाब होते दिख रहे हैं। इसके साथ ही दर्शकों को फिल्म में सलमान खान की स्पेशल अपीयरेंस भी खूब भा रहा है। आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए जेनेलिया मराठी फिल्म में डेब्यू की हैं। पिछले साल दिसंबर में जेनेलिया ने खुलासा किया था कि वो ‘वेद’ फिल्म के जरिए मराठी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने ट्रैक्टर पर चढ़ किया डांस, देखते रह गए फैंस
जेनेलिया ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘इतनी सारी भाषाओं की फिल्मों का हिस्सा बनने और सबका प्यार पाने का चांस मिला है। महाराष्ट्र में पैदा होने की वजह से मेरा दिल सालों से मराठी में एक फिल्म करने के लिए तरस रहा था। मुझे उम्मीद थी कि एक ऐसी स्क्रिप्ट होगी जिसे मैं हां कह सकती हूं और यही हुआ – मेरी पहली मराठी फिल्म। मैं 10 साल बाद एक्टिंग में वापसी कर रही हूं और एक सपने का हिस्सा बन रही हूं। मेरे पति रितेश देशमुख पहली बार निर्देशन कर रहे हैं। इसे हमारे प्रोडक्शन हाउस एमएफसी (एसआईसी) ने पेश किया है।
अभी पढ़ें – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें