Trendy Lipstick Shade: जब भी कोई महिला मेकअप करती है तो उनका सबसे ज्यादा फोकस लिप्स और आइज के मेकअप पर होता है। परफेक्ट आई मेकअप और ब्राइट कलर की लिपस्टिक पूरे लुक को एन्हांस करती है।
ऐसे में जरूरी है की लिपस्टिक का ऐसा शेड अप्लाई किया जाए जो आपकी ब्यूटी को और भी ज्यादा निखार सके। हर महिला की मेकअप किट में बहुत से लिपस्टिक शेड होते हैं, उन्हीं में से एक है ब्राउन कलर का शेड।
यह भी पढ़ें: दिखना है सबसे खूबसूरत और एलिगेंट तो ब्लैक आउटफिट के साथ ट्राई करें इन कलर्स के लिपस्टिक शेड
ब्राउन कलर का शेड एक वर्सेटाइल शेड है। इस शेड को फेयर से लेकर डस्की स्किन टोन की महिलाएं भी आसानी के कैरी कर सकती हैं। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से कलर के आउटफिट के साथ आप इस शेड को अप्लाई कर सकते हैं।
व्हाइट आउटफिट के साथ लगाएं ब्राउन लिपस्टिक शेड Trendy Lipstick Shade
अगर आप किसी व्हाइट आउटफिट कैरी कर रही हैं तो उसके साथ ब्राउन कलर का लिपस्टिक शेड लगाया जा सकता है। इसके शेड को आप ओकेजन के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं।
इस शेड से आपका मेकअप लुक और भी ज्यादा एन्हांस होगा जिसकी तारीफ सभी करेंगे।
ब्लैक आउटफिट के साथ ब्राउन लिपस्टिक शेड
ब्लैक कलर को एवरग्रीन कलर कहा जाता है। अगर आप किसी खात ओकेजन पर ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रही हैं तो ब्राउन लिपस्टिक शेड आपके लिए बेस्ट है।
यह दोनों कलर एक-दूसरे को कॉम्पलीमेंट करते हैं और इसलिए मेकअप में ब्राउन शेड आपके स्टाइल को एन्हांस करेगा।
यह भी पढ़ें: इन गहनों के बिना पूरा नहीं होता यहां की महिलाओं का श्रृगांर, टिक जाती है सबकी नजर
ब्राउन आउटफिट के साथ ब्राउन लिपस्टिक शेड Trendy Lipstick Shade
अगर आप ब्राउन कलर की ड्रेस या साड़ी पहन रही हैं तो भी ब्राउन लिपस्टिक शेड आपके लुक को एन्हांस करने का काम बखूबी करेगा।
यह आपको एक सटल लुक देगा और आप बेहद ब्यूटीफुल नजर आएंगी।
पिंक ड्रेस के साथ ब्राउन लिपस्टिक शेड
पिंक कलर बहुत ही प्यारा कलर होता है। अगर आप किसी खास ओकेजन पर इस कलर की कोई ड्रेस पहन रही हैं तो ब्राउन लिपस्टिक शेड से अपने मेकअप लुक को कंप्लीट करें।
यकीन मानिए सभी की नजर आप पर आकर टिक जाएंगी।