Bollywood News In Hindi: कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से घर घर मशहूर हुई सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। दरअसल हाल ही में टीवी स्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आइए जानते है पूरी खबर:
और पढ़िए – Drugs Case: सिद्धांत कपूर से पहले ड्रग्स मामले में इन बड़े सितारों का नाम आया सामने, एक तो है टॉलीवुड के सुपरस्टार
टीवी स्टार सुमोना चक्रवर्ती बचपन से ही एक्टिंग की फिल्ड में रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने आमिर खान (Aamir Khan) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) स्टारर फिल्म 'मन' में काम किया हुआ है। वायरल क्लिप में करीब 10 साल की सुमोना एक बच्चे को प्यार के बारे में समझाती नजर आ रही हैं। वीडियो में फिल्म की लीड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को भी देखा जा सकता है।
और पढ़िए – अयान मुखर्जी का बड़ा बयान, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर किया ये खुलासा
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर-मनीषा के अलावा रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, शर्मिला टैगोर और नीरज वोरा जैसे कलाकार शामिल थे। सुमोना को बचपन में ही इन दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चूंकि हर कोई पूछ रहा है कि क्या यह मैं हूं। हां!' एक दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'मैं सिर्फ एक बच्चा थी यार।' फैंस को एक्ट्रेस का यह क्यूट अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2017 में द कपिल शर्मा शो में मनीषा कोइराला बतौर गेस्ट नजर आई थीं। इसके बाद सुमोना ने एक बयान में बताया था कि फिल्म मन के 18 साल बाद मनीषा कोइराला से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई थी। उन्होंने बताया था कि शूटिंग के समय वह काफी छोटी थीं, लेकिन फिल्म में काम करने का अनुभव उनका काफी अच्छा रहा था।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें