TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Squid Game: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जल्द सामने आएगा ‘स्क्विड गेम’ का सीजन 2

Squid Game Season 2: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोरियन थ्रिलर शो ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। ‘स्क्विड गेम’ का पहला सीजन गत वर्ष रिलीज हुआ था।दरसअल इस शो के लेखक, निर्देशक और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक (Hwang Dong-hyuk) ने भी इससे जुड़ी जानकारी […]

Squid Game Season 2: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोरियन थ्रिलर शो ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। ‘स्क्विड गेम’ का पहला सीजन गत वर्ष रिलीज हुआ था।दरसअल इस शो के लेखक, निर्देशक और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक (Hwang Dong-hyuk) ने भी इससे जुड़ी जानकारी सांझा की।आपको बता दें कि दर्शकों के बीच इस सीजन को लेकर खूब पॉपुलरिटी मिल रही है।   दरसअल नेटफ्लिक्स ने इस शो की घोषणा सोशल मीडिया के जरिये दी और लिखा ”रेड लाइट … ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम आधिकारिक तौर पर सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है। जिन फैंस को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार था वह इंतजार खत्म हो गया है।आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने फैंस के नाम लिखा नोट भी शेयर किया। इस नोट में लिखा था कि “पिछले साल स्क्वीड गेम के पहले सीजन को पर्दे पर उतारने में 12 साल लग गए" उन्होंने मैसेज में आगे लिखा है।   और पढ़िए –  Amazon Prime: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होगी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, जानें कब     और पढ़िए –  एसएस राजामौली के साथ मिलकर नेटफ्लिक्स बनाएगा ‘बाहुबली’ वेब सीरीज? जानें पूरी डिटेल्स   “लेकिन ‘स्क्विड गेम’ को (Squid Game) अब तक की सबसे लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में 12 दिन लगे. स्क्वीड गेम के लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में, दुनिया भर के फैंस ने इसकी खूब सराहना की. हमारे शो को देखने और प्यार करने के लिए धन्यवाद. और अब, गी-हुन वापस आ गया है।फ्रंट मैन वापसी आ रहा है।" मैसेज में आगे लिखा है, “सीजन 2 आ रहा है।ददकजी के साथ सूट वाला आदमी वापस आ सकता है।आपको यूंग-ही के बॉयफ्रेंड चेउल-सु से भी मिलवाया जाएगा।" उनके इस मैसेज के तुंरत बाद फैंस की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा ओएमजी! मैं इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकता।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे हैरानी नहीं होगी कि आपने कलाकारों की फीस किसी और स्तर पर बढ़ा दी होगी।" एक के बाद एक कमेंट आ रहे हैं जिससे शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है।   इस शो की कहानी की बात करें तो पैसे की तंगी से जूझ रहे लोगों के बारे में है जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए कंपीटिशन में उतरते हैं।लेकिन इसमे हारने वालों के लिए मौत ही एकमात्र विकल्प होता है आपको बता दें कि यह शो एक समय मे देखे जाने वाला नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है।   यहाँ पढ़िए - OTT से  जुड़ी ख़बरें   Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.