Sangram-Payal Wedding: इंडस्ट्री के हॉट कपल संग्राम सिंह (Sangram Singh) और पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) आजकल चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। गौरतलब है कि स्टार कपल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।शादी से पहले एक्ट्रेस की मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थी। अब इसी बीच कपल की लेटेस्ट पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
लेटेस्ट पिक्चर्स में संग्राम सिंह और पायल, शादी से पहले 850 साल पुराने मंदिर में पूजा करने गए हैं। इस दौरान कपल के साथ उनका परिवार भी साथ था। पायल के लुक की बात करें तो उन्होंने मैरून लहंगा पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ सिंपल मेकअप रखा है। वहीं दूसरी तरफ संग्राम सिंह गोल्डन शेरवानी में नजर आए।
और पढ़िए – ‘ससुराल सिमर का 2’ में होगी इस हैंडमस मुंडे की एंट्री, क्या मेकर्स बचा पाएंगे शो की टीआरपी
आपको बता दें कि बीते दिन कपल ने धूम धाम से मेहंदी की रस्म पूरी की। आपको बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह बेहद सादगी से आगरा में शादी रचा रहे हैं। अपनी शादी में यह कपल बेजुबान जानवरों को शामिल करेंगे।
हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में नजर आई। इस शो में पायल का साथ देने संग्राम सिंह पहुंचे थे। आपको बता दें कि पायल और संग्राम 12 साल से एक साथ हैं। अब यह कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।फैंस इनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें