Prathamesh Kadam Death: डिजिटल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. यहां एक फेमस मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रथमेश कदम (Prathamesh Kadam) का निधन हो गया है. प्रथमेश कदम के दोस्त और कंटेंट क्रिएटर तन्मय चंद्रमोहन पाटेकर ने उनके निधन की जानकारी दी है. इन्फ्लुएंसर प्रथमेश कदम ने महज 26 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कर दिया है. तन्मय चंद्रमोहन ने प्रथमेश के निधन की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
निधन की जानकारी
तन्मय चंद्रमोहन पाटेकर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए प्रथमेश कदम के निधन की जानकारी दी. तन्मय ने इंस्टाग्राम पर प्रथमेश के साथ अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर कीं और एक बेहद ही भावुक नोट लिखकर अपने दिल के दर्द को बयां किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘तुम्हें हमेशा याद रखा जाएगा, प्रथमेश, वहां अपना ख्याल रखना! मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा, भाई.’
गहरे सदमे में हैं फॉलोअर्स
प्रथमेश कदम के निधन की खबर ने पूरे सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. फैंस प्रथमेश के अचानक निधन से दुखी होने के साथ-साथ सदमे में भी हैं. फेमस सिंगर संजू राठौड़ ने लिखा, ‘भावपूर्ण श्रद्धांजली, यह सब कैसे हुआ?’ वहीं, एक यूजर ने कमेंट लिखा, ‘उन्हें कैंसर था.’ इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं कि उन्हें कैंसर था.
कौन थे प्रथमेश कदम?
प्रथमेश कदम एक फेमस मराठी कंटेंट क्रिएटर थे, जो अपनी मां के साथ मिलकर कॉमेडी और इमोशनल वीडियो बनाते थे. उनके इस कंटेंट और मां के साथ उनकी इस बॉन्डिंग को लोग काफी पसंद करते थे. प्रथमेश के इंस्टाग्राम पर 186K फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 16.7K सब्सक्राइबर थे. प्रथमेश क्रिएटर इकोसिस्टम में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहे थे, लेकिन इसके पहले ही वो इस दुनिया को अलविदा कह गए.