Sunday, 26 January, 2025

---विज्ञापन---

Latest Jewelry: अपने लुक से चुराना चाहती हैं लाइमलाइट तो ज्वेलरी के ये ट्रेंडी कलेक्शन हैं बेस्ट, जरूर करें ट्राई

Latest Jewelry: शादी हो या पार्टी बिना मेकअप और ज्वेलरी के जाना तो नामुमकिन है। महिलाओं के लिए ये बात सबसे जरूरी होती है कि वो अपने आउटफिट के साथ किस प्रकार की ज्वेलरी कैरी करें। अगर आप भी ट्रेंडी और लेटेस्ट जूलरी के साथ अप टू डेट रहना पसंद करती हैं, तो आपको अलग-अलग […]

Latest Jewelry: शादी हो या पार्टी बिना मेकअप और ज्वेलरी के जाना तो नामुमकिन है। महिलाओं के लिए ये बात सबसे जरूरी होती है कि वो अपने आउटफिट के साथ किस प्रकार की ज्वेलरी कैरी करें। अगर आप भी ट्रेंडी और लेटेस्ट जूलरी के साथ अप टू डेट रहना पसंद करती हैं, तो आपको अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को अपने लुक में जरूर शामिल करना चाहिए।

ये तो जाहिर सी बात है कि आप हर फंक्शन के लिए अलग आउटफिट कैरी करेंगी। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि आपके वॉर्डरोब में अलग-अलग तरह की जूलरी होनी चाहिए जो आपके लुक में चार चांद लगा सके। आइए आज हम कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी जूलरी के डिजाइन की एक झलक देखते हैं।

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर इन आभूषणों से करें श्रृंगार पूरा, टिक जाएंगी सबकी नजरें

मिनी चोकर सेट  Latest Jewelry

जो महिलाएं बहुत हैवी और भारी भरकम जूलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं उनके लिए मिनी चोकर जूलरी बेस्ट होती है। ग्रीन पर्ल ज्वैलरी सभी तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छी लगती हैं। अगर आप किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में सबसे क्लासिक दिखना चाहती हैं, तो आपको इस तरह की ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं।

mini choker set

हर कोई आपके इस लुक की जमकर तारीफ करेगा।

पर्ल और कुंदन हार

पर्ल कुंदन हार को आप एथनिक आउटफिट के साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। वैसे तो इस तरह की जूलरी लहंगा या साड़ी के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं। लेकिन आप सोनम कपूर की तरह अपने वेस्टर्न लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ऐसी हैवी जूलरी को कैरी कर सकती हैं।

Latest Jewelry

ये आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं।

हैवी नेकलेस

एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी जूलरी सेट पहनना एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आप ऐश्वर्या राय के इस गोल्ड के हैवी नेकलेस सेट से आइडिया ले सकती हैं। जब आप साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह की जूलरी कैरी करेंगी तो सभी की नजर आप पर ही टिक जाएगी।

heavy neckpiece

इस लुक को आप किसी भी खास शादी या पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: न सुनार के चक्कर न कोई केमिकल, बची हुई चायपत्ती से चमकाएं सोने-चांदी के काले पड़े गहने

पर्ल टेंपल जूलरी  Latest Jewelry

आपकी शादी होने वाली है या नई-नई शादी हुई है तो आप इस तरह की यूनिक ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं। ये जूलरी आपके लुक में चार चांद लगा सकती है। जब आप इस जूलरी को पहनकर किसी पार्टी में जाएगी तो परी की तरह हसीन लगेंगी। डबल लेयर ज्वैलरी का ये डिजाइन काफी शानदार है।

Pearl Temple Jewelery

इसे आप अपने किसी हैवी लहंगा के साथ कैरी कर सकती हैं।

First published on: Jul 07, 2023 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.