Kabhi Eid Kabhi Diwali : सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) आज कल चर्चा का केंद्र बनी हुई है। गौरतलब है कि फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही हर दिन कुछ नया सामने आ रहा है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
‘कभी ईद कभी दिवाली’ की स्टार कास्ट को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि अब इस प्रोजेक्ट से आयुष शर्मा (Aayush Sharma) बाहर हो चुके हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आने वाले थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष शर्मा ने फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को छोड़ दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार सलमान खान और आयुष शर्मा फिल्म ‘अंतिम’ (Antim) में एक साथ नजर आए थे। अब दोनों दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के बहनोई आयुष शर्मा रचनात्मक मतभेदों का हवाला देते हुए इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं।
बीते दिनों यह खबर भी सामने आई थी कि बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं पंजाब की एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी कभी ईद कभी दीवाली से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। ऐसा बताया जा रहा है कि भाईजान की यह फिल्म एक कॉमेडी एक्शन थ्रिलर होगी। इसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को, 31 दिसंबर के दिन रिलीज किया जाएगा।