TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Jug Jugg Jeeyo: करण जौहर के सपोर्ट में आगे आए अक्षय कुमार, कहा- ‘जुग जुग जियो’

Jug Jugg Jeeyo: फिल्मी दुनिया अक्सर स्टार्स एक दूसरे के सपोर्ट में आगे आते हैं। कई दिग्गज अपने दोस्तों की मूवीज को बढ़ चढ़ कर प्रमोट करते हैं। बात चाहे भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की हो या फिर खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की। हाल ही में अक्षय ने एक फिल्म के लिए अपना […]

Jug Jugg Jeeyo: फिल्मी दुनिया अक्सर स्टार्स एक दूसरे के सपोर्ट में आगे आते हैं। कई दिग्गज अपने दोस्तों की मूवीज को बढ़ चढ़ कर प्रमोट करते हैं। बात चाहे भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की हो या फिर खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की। हाल ही में अक्षय ने एक फिल्म के लिए अपना प्यार लुटाया है। आइए जानते हैं पूरी खबर: अक्षय कुमार ने अलग अंदाज में फिल्म स्टार्स को उनकी फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) को अलग अंदाज में प्रमोट किया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर के वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार बोलते नजर आ रहे हैं कि 'आज यानि शुक्रवार को बहुत ही बेहतरीन फिल्म ''जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo Release) होने जा रही है। इस फिल्म में बेहद उम्दा कलाकार हैं जैसे कि अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) वरुण और कियारा।' और पढ़िए Wrap Up: ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग खत्म होने पर श्रिया सरन ने किया सभी का धन्यवाद, देखें तस्वीरें इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा है, 'बेस्ट विशेश हमेशा' साथ ही फिल्म के स्टार्स को टैग भी किया है। सबसे आकर्षक बात ये रहती है कि खिलाड़ी कुमार खुद ' 'जुग जुग जियो' का पोज करते हैं और फिल्म को सपोर्ट करते नजर आए। एक्टर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को अक्षय का यह अनोखा अंदाज खूब पसंद आ रहा है। और पढ़िएगणेश आचार्य को यौन उत्पीड़न मामले में मिली जमानत, महिला डांसर ने लगाए थे आरोप आपको बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आज ही थिएटर्स में दस्तक देगी। फैंस के बीच इस मूवी को लेकर बज काफी हाई है। वहीं अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। बहुत जल्द अक्षय फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) में नजर आएंगे।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें   Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.