Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

James Cann Death: ‘द गॉडफादर’ फेम एक्टर जेम्स कान का निधन

James Cann Death: आजकल मनोरंजन जगत से आए दिन किसी ना किसी के निधन की खबर आ रही है। इसी बीच खबर आई है कि दिग्गज एक्टर जेम्स कान का 82 साल की उम्र में निधन (James Cann Death) हो गया है। एक्टर के निधन की खबर से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा […]

James Cann Death: आजकल मनोरंजन जगत से आए दिन किसी ना किसी के निधन की खबर आ रही है। इसी बीच खबर आई है कि दिग्गज एक्टर जेम्स कान का 82 साल की उम्र में निधन (James Cann Death) हो गया है। एक्टर के निधन की खबर से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

आपको बता दें कि फिल्म ‘द गॉडफादर’ (The Godfather) से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले जेम्स कान ने बीते कई दशकों तक हॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने अपने अभिनय ने कई वर्षों तक लोगों का मनोरंजन किया। उनका जाना ना सिर्फ हॉलावुड बल्कि पूरे मनोरंजन जगत के लिए काफी बड़ी नुकसान है।

और पढ़िए –पहले वीकेंड पर ‘थॉर-लव एंड थंडर’ का बजा डंका, जानें टोटल कलेक्शन

जेम्स कान के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) दुःख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ जेम्स कान के निधन से गहरा दुख हुआ।कई फिल्मों में उनके अभिनय को पसंद किया है। लेकिन गॉडफादर में उनका किरदार, मेरे लिए सिनेमा जगत का हिस्सा बनने का एक कारण बन गया था। आपको शांति मिले मेरे दोस्त।’

और पढ़िए –पहले वीकेंड पर ‘थॉर-लव एंड थंडर’ का बजा डंका, जानें टोटल कलेक्शन

उनके फिल्मी करियर की बता करें तो उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘काउंटडाउन’, ‘द रेन पीपल’, ‘फनी लेडी’ जैसी मूवीज शामिल है। इसके अलावा उन्होंने मिसरी, एल्फ, चोर, गाडफादर पार्ट-2 , ब्रायन्स सान्ग और द गैम्बलर जैसी फिल्मों में जबरदस्त भूमिका निभाई थी। जेम्स आखिरी बार साल 2021 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘क्वीन बीज’ में नजर आए थे

 

यहाँ पढ़िए हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 08, 2022 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.