Hina Khan Eid Looks: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को फैशन आइकॉन कहा जाता है। उनका हर लुक आज की युवा पीढ़ी के बीच काफी पॉपुलर है। हर कोई उनके फैशन सेंस को फॉलो करना चाहता है और अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहता है। बहुत जल्द ईद आने वाली है इस मौके पर हर कोई चाहता है कि वो सबसे अच्छा दिखे।
अगर आप भी अपने लुक को बेस्ट बनाना चाहते हैं तो हिना खान के लुक्स से टिप्स ले सकती हैं। उनका हर लुक बेस्ट होता है। आज हम आपके लिए हिना खान के कुछ खास एलिगेंट लुक लेकर आ रहे हैं जो ईद के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं।
यह भी पढ़ें: फैशन दीवा सोनम कपूर के एलिगेंट लुक जो हैं जरा हटके
पिंक सूट लुक Hina Khan Eid Looks
इस पिंक कलर के सूट में हिना खान बहुत सुंदर लग रही हैं। बहुत जल्द ईद आने वाली है इस मौके पर आप एक्ट्रेस के इस लुक को अपने लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
आप जब इस लुक में सबके सामने आएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
अनारकली सूट लुक
हिना खान के हर लुक बेस्ट होते हैं। ऐसे में आप आने वाली ईद के लिए हिना के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। इस व्हाइट कलर के अनारकली सूट में आप अपने आपको एलिगेंट लुक दे सकते हैं।
लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हैवी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: यामी गौतम के साड़ी लुक होते हैं बेस्ट, आप भी ले सकते हैं इंस्पिरेशन
ब्लू कलर सूट लुक
ईद के मौके पर हर कोई चाहता है कि वो सबसे अलग और खूबसूरत लगे तो आप हिना खान से आइडिया ले सकती हैं। इस लाइट ब्लू कलर के सूट में वो बेहद अच्छी लग रही हैं।
आप भी ईद के खास दिन पर अपने लुक को खास बनाने के लिए इस तरह के सूट कैरी कर सकती हैं।
शरारा सूट लुक Hina Khan Eid Looks
इन दिनों शरारा सूट ट्रेंड में है। अगर आप ईद के लिए कोई अच्छी से ड्रेस सर्च कर रहे हैं तो हम आपके लिए हिना के शरारा सूट लुक को लेकर आए हैं।
इस ड्रेस को पहनकर आप सबसे अलग लगेंगी। आप अपनी पसंद के कलर का शरारा ले सकती हैं।