Jewelry Style: आभूषण या जूलरी वो चीज है जो पर महिला की पहली पसंद होती है। आप भी जूलरी पहनने की शौकीन होंगी। चाहे कोई शादी पार्टी हो या फिर तीज त्योहार हर मौके पर महिलाएं जूलरी पहनकर अपने लुक को पूरा करती हैं। कई जगहों पर एथनिक ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल जूलरी पहनने का रिवाज होता है। जूलरी कई प्रकार की होती हैं लेकिन इन दिनों एथनिक और ऑक्सिडाइज जूलरी काफी ट्रेंड में भी हैं। बहुत जल्दी अक्षय तृतीया के पावन पर्व आ रहा है इस दिन महिलाएं न सिर्फ नए आभूषण खरीदती हैं बल्कि उन्हें पहनती भी हैं।
बता दें कि अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इसी वजह से उसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। इस दिन हिंदू लोग पारंपरिक परिधान पहनकर पूजा-पाठ करते हैं और जूलरी खरीदते और पहनते भी हैं। आप भी नई जूलरी लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ नए और खास डिजाइन लेकर आ रहे हैं।
नथ Jewelry Style
जो महिलाएं नथ पहनने की शौकीन हैं वो अक्षय तृतीया के मौके पर अपने लिए नथ ले सकती हैं। दरअसल कई जगहों पर नथ पहनने का रिवाज होता है जिसके चलते हर पूजा पाठ व शादी-ब्याह में नथ पहनना जरूरी होता है। आप भी अपने लिए नई नथ लेने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए कुछ खास नथ डिजाइन लेकर आ रहे हैं आप भी इनमें से अपने लिए डिजाइन पंसद कर सकती हैं।
मांग टीका Jewelry Style
भारतीय महिला के लिए मांग टीका काफी अहम होता है। मांग टीका की खास बात ये होती है कि आप इसे साड़ी, सूट या लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकते हैं। इसे पहनकर आपके लुक में एक अलग की चमक आ जाती है। अगर आप क्षय तृतीया के मौके मांग टीका लेना चाहती हैं तो आपके लिए कुछ खास मांग टीका डिजाइन।
झुमके
आप जब एथनिक ड्रेस वियर करते हैं तो उसके साथ झुमके बहुत अच्छे लगते हैं। अगर आप भी अक्षय तृतीया पर पारंपरिक तरीके से तैयार हो रही हैं तो उसके साथ झुमके जरूर पहनें। साथ ही झुमके खरीदने जा रही हैं तो आप इन डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं।
कंगन Jewelry Style
ये तो सभी को पता है कि अक्षय तृतीया का त्योहार नजदीक है। अगर आप अक्षय तृतीया पर एथनिक वियर पहन रहीं हैं तो हाथों में कंगन या चूड़ियां जरूर पहनें। साथ ही आप नए कंगन लेने का प्लान बना रही हैं तो आप नीचे दिए गए डिजाइन से टिप्स ले सकती हैं।