Redmi phone: दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 12C को लॉन्च किया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Redmi 10C का नया वर्जन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया था। चलिए विस्तार से जानते हैं रेडमी सी-सीरीज की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य जानकारी…
शाओमी के इस सस्ते स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स (Redmi phone)
कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.71-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिज्योलूशन 1650×720 पिक्सल है। फोन के बैक पर नॉन-स्लीप टैक्स्चर दिया गया है। इसके साथ इस फोन में डायगनॉल स्ट्राइप्स भी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- शैडो ब्लैक, सी ब्लू, मिंट ग्रीन और लैवेंडर में पेश किया गया है।
और पढ़िए –Tecno Phantom X2 5G की प्री बुकिंग शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 SoC द्वारा संचालित है और LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 फ्लैश मेमोरी प्रदान करता है। स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 SoC द्वारा संचालित है बैटरी की बात करें तो Redmi 12C में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो 10W चार्जिंग एडॉप्टर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: फोटोग्राफी के लिए शानदार है Redmi Note 12 Pro 5G, इस दिन होगा लॉन्च
Redmi 12C की कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने बेस मॉडल को CNY 699 (लगभग 8,400 रुपये) में पेश किया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज विकल्प वाले स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः CNY 799 (लगभग 9,600 रुपये) और CNY 899 (लगभग 10,800 रुपये) है।
भारत में इस दिन लॉन्च होगा रेड Note 12 सीरीज
आपको बता दें कि, शाओमी 5 जनवरी, 2023 को भारतीय बाजार में अपने Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। यह हैंडसेट चार वैरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमें 6GB/128GB, 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB शामिल है। स्टोरेज के हिसाब से इन फोन्स की कीमत अलग-अलग होगी।