TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कौन हैं वो 7 सेलिब्रिटी कपल? जो लेंगे Pati-Patni Aur Panga में हिस्सा, जानें पूरी डिटेल

Pati-Patni Aur Pang: कलर्स पर जल्द ही मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे अपने अपकमिंग रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में आ रहे हैं। उनके इस शो में 7 सेलिब्रिटी कपल नजर आने वाले हैं।

Pati-Patni Aur Pang

Pati-Patni Aur Pang: पिछले कुछ समय से लोग टीवी पर रियलिटी शोज को काफी पसंद कर रहे हैं। क्योंकि अब लोग ‘बिग बॉस’, ‘इंडियन आइडल’, ‘डांस प्लस’, और ‘डांस इंडिया डांस’ के अलावा बाकी रियलिटी शोज में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाल ही में भारती सिंह के ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब जल्द ही टीवी पर उस शो की जगह दूसरा शो शुरू होने वाला है। हम बात कर रहे हैं सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी के अपकमिंग रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ की। जिसमें 7 सेलिब्रिटी कपल नजर आने वाले हैं। चलिए जानते हैं कि ये 7 कपल कौन हैं। साथ ही इस शो से जुड़े डिटेल भी जानेंगे।

कौन हैं वो 7 सेलिब्रिटी कपल?

‘पति-पत्नी और पंगा’ कलर्स चैनल पर ऑन एयर होगा। हाल ही में मेकर्स ने इस नए शो का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वो 7 सेलिब्रिटी कपल नजर आ रहे हैं जो इस शो का हिस्सा होंगे। इस शो में गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, हिना खान-रॉकी जायसवाल, सुदेश लहरी-ममता लहरी और पहलवान गीता फोगाट-पवन कुमार सेलिब्रिटी कपल दिखाई देंगे। ये कपल शो में अपनी केमिस्ट्री और बॉन्ड का जलवा दिखाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

क्या होगी शो की जान

शो में सभी 7 सेलिब्रिटी कपल के बीच में केमिस्ट्री और बॉन्ड का मेल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही शो में अलग-अलग टास्क के जरिए इन कपल के बीच मजेदार नोक-झोक और टीमवर्क देखने को मिलेगा। इससे पता चलेगा कि कैमरे के सामने ये रोमांटिक कपल कैसे चुनौतियों का सामना करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

यह भी पढ़ें: Saiyaara की कहानी पर मोहित सूरी का बड़ा खुलासा, लोगों के रिएक्शन से टूटा था दिल

कब टेलीकास्ट होगा शो

इस रियलिटी शो को बिग बॉस 17 के विनर मनुव्वर फारूकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट करेंगी। जब से प्रोमो रिलीज हुआ है, तब से शो को लेकर फैंस के बीच ज्यादा बज बन गया है। ‘पति-पत्नी और पंगा’ को 2 अगस्त, शनिवार को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके बाद हर शनिवार और रविवार को रात के 9:30 बजे शो का नया एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। टीवी के अलावा लोग इस शो का आनंद जियो हॉटस्टार पर ले सकेंगे।

First published on: Jul 31, 2025 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.