Dilip Joshi AKA Jethalal Leave TMKOC: फैंस का पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों को बेहद पसंद हैं। इस सशो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इस शो के सभी किरदार 15 सालों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, अब शो से काफी कलाकार अलविदा कह चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि, दिलीप जोशी (Dilip joshi) यानी की जेठालाल जल्द शो को छोड़ सकते हैं।
खबर सुन हर कोई हैरान (Dilip Joshi AKA Jethalal Leave TMKOC)
जी हां… रिपॉर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी (Dilip joshi) यानी जेठालाल (Jethalal) भी शो को अलविदा कहने वाले हैं। वैसे तो इस शो में ऐसे कई कलाकार हैं जो शो को छोड़कर चले गए हैं और उनकी जगह नए कलाकारों ने ले ली है। इस शो से सबसे पहले दया बेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) ने प्रेग्नेंसी को लेकर ब्रेक लिया था, जिसके बाद वो शो में वापस नहीं आईं। अब दिलीप जोशी के जाने की खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान हैं।
यह भी पढ़ें : ‘वो बहुत भयानक दिख रही थीं…; नाक की सर्जरी से बिगड़ा था प्रियंका का चेहरा, ‘गदर 2’ के डायरेक्टर ने किया खुलासा
Jethalal छोड़ेंगे TMKOC (Dilip Joshi AKA Jethalal Leave TMKOC)
रिपोर्ट के मुताबिक, शो में दर्शकों को हंसाने वाले जेठालाल यानी दिलीप जोशी कुछ समय के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) से ब्रेक ले रहे हैं। खबरों की माने तो, दिलीप अपने परिवार के साथ तंजानिया में एक छोटी धार्मिक सफर पर हैं, जिसके चलते उन्होंने शो से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। हालांकि, अभी इस खबर को लेकर कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं की गई है।
बबिता जी को अकेले छोड़ा
शो में सबसे ज्यादा जेठालाल और बबीता जी के बीच की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर जेठालाल शो में नजर नहीं आएगे तो शो की ऑडियंस दोनों के बीच की इस केमिस्ट्री को खूब मिस करने वाली हैं।