Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी Tiger 3, बस कुछ ही घंटों में शुरू होगी एडवांस बुकिंग

Tiger 3 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। भाईजान की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान शानदार स्टंट करते नजर आ रहे […]

tiger 3 advance booking

Tiger 3 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। भाईजान की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान शानदार स्टंट करते नजर आ रहे है। उनके इस एक्शन अंदाज को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच अभिनेता के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां, सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग (Tiger 3 Advance Booking) शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें-  60 दिनों तक सिर्फ खिचड़ी खाकर दिग्गज अभिनेता ने किया गुजारा, किरदार के लिए फॉलो की स्ट्रिक्ट डाइट

‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग कब से होगी शुरू? (Tiger 3 Advance Booking)

‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी। सलमान खान की इस फिल्म को ऑडियों में मामूली बदलाव और जीरो सीन्स कट के साथ सीबीएफसी से यूए सर्टफिकेट भी मिल गया है। इसके साथ ही फिल्म का रन टाइम भी बता दिया गया है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स यानी ट्विटर पर दी है।

बस कुछ घंटों का इंतजार

अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा, ” एक्सक्लूसिव… ‘टाइगर 3’ रन टाइम… टाइगर 3 को 27 अक्टूबर 2023 को सीबीएफसी द्वारा ‘यूए’ सर्टिफाईड किया गया. ड्यूरेशन 153.38 मिनट:सेकंड (2 घंटे, 33 मिनट, 38 सेकंड) भारत- थिएट्रिकल रिलीज की तारीख: (रविवार) 12 नवंबर 2023… एडवांस बुकिंग (रविवार) 5 नवंबर 2023 से शुरू होगी, सलमान खान, कैटरीनाकैफ, इमरानहाशमी।”

<

>

USA में धुंधाआर एडवांस बुकिंग शुरू (Tiger 3 Advance Booking)

सलमान खान के एक फैन पेज के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ ने अमेरिका जैसे इंटरनेशनल मार्केट में एडवांस बुकिंग में पहले ही एक आइकॉनिंक बेंचमार्क सेट कर लिया है। फैन पेज ने ट्वीट किया, “सलमान खान की टाइगर3 ने यूएसए में रिलीज से 8 दिन पहले 100K का आंकड़ा पार कर लिया…पठान ने रिलीज से 7 दिन पहले 100K डॉलर का आंकड़ा पार कर किया था।”

12 नवंबर को रिलीज होगी ‘टाइगर 3’

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक बार फिर भाईजान ‘अविनाश राठौड़’ और कैट ‘जोया’ की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा रेवती, रिद्धी डोगरा और इमरान हाशमी जैसे दमदार कलाकार भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

First published on: Nov 04, 2023 01:35 PM