Kangana Ranaut Trolled: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। कंगना की फिल्म हाल ही में 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्ट्रेस ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था, लेकिन उस हिसाब से मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी ठंडा है। ऐसे में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस फिल्म देखने की अपील की थी। हालांकि अपने इसी वीडियो के चलते वो बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘भगवा रंग तो बक्श दो..’, Urfi Javed का न्यू लुक देख ट्रोलर्स का फूटा गुस्सा
कंगना का वायरल वीडियो (Kangana Ranaut Trolled)
Even before covid theatrical footfalls were dipping drastically post covid it has become seriously rapid.
Many theatres are shutting down and even after free tickets and many reasonable offers drastic footfall decline is continuing.
Requesting people to watch films in theatres… pic.twitter.com/Mty9BTcpkD— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 28, 2023
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ जोड़कर उनकी फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को थियेटर में जाकर देने की रिक्वेस्ट करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो की बात करें तो इसमें कंगना कहती है कि कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है। मैं मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर आपने उरी, निरजा, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस भी बहुत पसंद आएगी।
यूजर्स के कॉमेंट (Kangana Ranaut Trolled)
🤣🤣🤣 pic.twitter.com/jN2GLKQA2o
— MoSha (@shamoh85) October 28, 2023
Jawan and Pathan crossed 1000 crore…the only thing shutting down is your non-existent career
— United Communist Front (India) (@BolshevikSpeaks) October 28, 2023
Have you forgotten the arrogant woman who called other actors a fool?
KARMA IS REAL pic.twitter.com/qiqlp07p08— BITTU SHARMA- بٹو شرما (@common000786) October 28, 2023
soo according to this aunty hindi film industry hasn't recovered after covid then how Gadar, Pathan, jawan became ATGs in single year ???
she's such a clown lol 🤡🤣🤣— Cheemrag (@itxcheemrag) October 28, 2023
अपने बेबाक बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इस तरह लोगों से हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाते देख ट्रोलर्स एक्टिव हो गए है। एक्ट्रेस के वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें कमेंट्स करके खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ”जवान’ और ‘पठान’ ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया…केवल एक चीज जो बंद हो रही है वह है आपका अस्तित्वहीन करियर।’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘क्या आप उस अहंकारी महिला को भूल गए हैं जिसने दूसरे अभिनेताओं को मूर्ख कहा था? कर्म वास्तविक है।’
लोगों ने उड़ाया मजाक (Kangana Ranaut Trolled)
फ्री में भी ना देखे कोई इसको.
सत्ता की चाटुकारिता भी काम नही आई.— BITTU SHARMA- بٹو شرما (@common000786) October 28, 2023
Don’t blame Public, public is going to watch good movies.
They have shown their love to Gadar, Pathan, jawan etc.
If public is not watching some movie, it simply means that movie is boring, monotonous and full of propaganda.
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) October 28, 2023
मेरी एक सलाह है ज़रूर से करना 🙏
"आईना के सामने खड़ी होकर ख़ुद से पूछना पिछले दिनों से जब से अंधभक्तिन बनी क्या पाया और क्या खोयाँ ?? "
कहाँ से कहाँ आ गिरे (TRP) देखते – देखते !!!!!
— Sanjay Kumar (@snjrao306) October 28, 2023
आप जब तक अभिनेत्री थी तब तक आपको लोगों ने पसंद किया जिस दिन आपने इस देश में नफरत फैलाना शुरू किया लोगों ने आपको अपनी मोहब्बत से महरूम कर दिया.. सिर्फ आप ही नहीं अक्षय कुमार के साथ भी लोगों ने यही किया..
— Kavish Aziz (@azizkavish) October 29, 2023
कंगना के वीडियो पर एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर कॉमेंट कर लिखा, ‘तो इस आंटी के अनुसार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अभी तक कोविड से उबर नहीं पाई है तो गदर, पठान, जवान एक ही साल में एटीजी कैसे बन गए??? वह बहुत जोकर है, हाहाहा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फ्री में भी ना देखे कोई इसको। सत्ता की चाटुकारिता भी काम नही आई।’ तो ने बॉयकाट बॉलीवुड ट्रेंड की याद दिलाते हुए लिखा, ‘आंटी जी लेकिन यह आप और आपकी अंधभक्त फौज ही थी जिसने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड शुरू किया था, अगर आपको याद हो तो?’