Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

38 साल के करियर में Tabu ने फिल्म इंडस्ट्री में कमाया खूब नाम, बनाई अपनी अलग पहचान

Tabu Net Worth: अपनी शानदार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाली तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। तब्बू का जन्म 4 नवंबर, 1970 को हैदराबाद में हुआ था। एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को 38 साल दिए हैं, वो जिस भी फिल्म का हिस्सा रहीं, उसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग का लौहा मनवाया […]

Tabu Net Worth
Image Credit: Instagram

Tabu Net Worth: अपनी शानदार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाली तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। तब्बू का जन्म 4 नवंबर, 1970 को हैदराबाद में हुआ था। एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को 38 साल दिए हैं, वो जिस भी फिल्म का हिस्सा रहीं, उसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग का लौहा मनवाया है। तब्बू को फिल्मों में लाने का श्रेय वेटरन एक्टर देव आनंद को जाता है।

कभी नहीं मानी हार (Tabu Net Worth)

यह भी पढ़ें : मशहूर टीवी एक्ट्रेस को हुआ कैंसर, 48 साल की उम्र में हो गया ये हाल, फोटो हो रही वायरल

दरअसल, 14 साल की उम्र में तब्बू फिल्म ‘हम नौजवान’ में देव आनंद की बेटी बनी थीं। हालांकि ऐसा नहीं है कि उनका सफर देव आनंद के साथ डेब्यू करने के बाद बेहद आसान रहा हो। एक्ट्रेस की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘प्रेम’ थी जो कि रिलीज के लिए 5 साल तक अटकी रही लेकिन तब्बू इससे नहीं घबराईं और उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने में सफलता हांसिल की है। एक्ट्रेस को असली पॉपुलैरिटी साल 1994 में आई फिल्म ‘विजयपथ’ से मिली इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

आज भी मनवा रही हैं अपना लोहा (Tabu Net Worth)

तब्बू ने अपने करियर में ‘माचिस’, ‘बॉर्डर’, ‘चांदनी बार’, ‘विरासत’, ‘चीनी कम’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी बेहतरीन हिंदी फिल्में दी हैं। 52 साल की उम्र में आज भी तब्बू हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज के साथ-साथ साउथ मूवीज में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं। एक्ट्रेस को उनके शानदार अभिनय के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। साथ ही वो पद्मश्री जैसा बड़ा सम्मान भी अपने नाम कर चुकी हैं।

क्यों हैं अभी तक सिंगल ? (Tabu Net Worth)

52 साल की उम्र में तब्बू आज भी सिंगल हैं, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने सिंगल रहने की वजह भी बताई थी। तब्बू ने कहा थी कि, मुझे सिंगल वर्ड बिलकुल बुरा नहीं लगता। जिंदगी में खुशियां केवल रिलेशनशिप से ही नहीं आती हैं। आप अकेलेपन से लाइफ में जूझ सकते हो लेकिन गलत पार्टनर के साथ जिंदगी बिताने से अच्छा अकेले रहना है। पुरुष-महिला का रिश्ता काफी कॉम्प्लिकेटेड है। लोग आपके बारे में परसेप्शन बनाते हैं लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

बेहद लग्जरी है जिंदगी (Tabu Net Worth)

आपको बता दें कि, तब्बू आज एक लग्जरी जिंदगी जीती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग मुकाम हांसिल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू की कुल संपत्ति तकरीबन 52 करोड़ रुपये है। वो एक फिल्म के लिए बतौर फीस 3 से 4 करोड़ रुपये लेती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए तब्बू 1 करोड़ रु. चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस का मुंबई समेत हैदराबाद में एक आलीशान बंगला है। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो तब्बू के पास बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, फॉर्च्यूनर और ऑडी क्यू 7 जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं।

First published on: Nov 12, 2023 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.