Ronit Roy Birthday : टीवी के जाने माने एक्टर रोनित रॉय आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। 11 अक्टूबर 1965 को नागपुर में जन्मे अभिनेता रोनित रॉय आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने ‘कसौटी जिंदगी की’ और ”क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से घर-घर में खूब नाम कमाया है लेकिन क्या आप जानते हैं रोनित के लिए टीवी इंडस्ट्री में इतनी बड़ी पहचान बनाना आसान नहीं था। एक्टर ने जब अपना करियर शुरू किया था उस समय उन्हें एक जूनियर कलाकार से भी कम पैसे मिलते थे।
ZeeTV पर पहला शो (Ronit Roy birthday)
बता दें कि जब रोनित रॉय मुंबई आये थे तब उनके पास सिर्फ 6 रुपये 20 पैसे ही थे और उनकी पहली सैलरी 600 रुपये थी लेकिन आज वो 25 करोड़ के मालिक हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रोनित रॉय ने बताया था कि उनका पहला किरदार ZeeTV पर आने वाला शो बालाजी टेलीफिल्म्स के कमल (2002) के लिए था।
यह भी पढ़ें : ससुराल से काम पर वापस लौटीं परिणीति चोपड़ा, राघव के सवाल पर शरम से हुईं लाल
एक दिन के मिलते थे 1200 (Ronit Roy birthday)
रोनित रॉय ने बताया था कि वो कोलकाता में एक बंगाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स का फोन आया और उन्हें एक दिन का ₹1,200 देने के लिए कहा गया था तब उनके ड्राइवर ने बताया था कि जूनियरस को ₹1,500 मिलते थे।
मेहनत से बनाया नाम (Ronit Roy birthday)
रोनित रॉय ने अपनी दमदार एक्टिंग और अपनी मेहनत से आज इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इस समय रोनित टीवी के साथ फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना-माना चेहरा बन चुके हैं। एक्टर कई डेली सोप, रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर स्पोर्टिंग एक्टर काम किया है। इतना ही नहीं, एक्टर ने वेब सीरीज में भी काम किया है।