Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

न की कोई फिल्म, फिर भी मिल गए दिल, ऐसे हुई थी Randeep Hooda-Lin Laishram की लव स्टोरी की शुरुआत

Randeep Hooda Lin Laishram First Meeting: आज बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम ( Lin Laishram) एक दूजे के होने जा रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया था कि, वो अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी का रचाने वाले हैं। जी […]

Randeep Hooda Lin Laishram First Meeting
Image Credit : Google

Randeep Hooda Lin Laishram First Meeting: आज बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम ( Lin Laishram) एक दूजे के होने जा रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया था कि, वो अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी का रचाने वाले हैं। जी हां कपल के लिए ये दिन बेहद खास है। आज 29 नवबंर को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम इम्फाल में सात फेरे लेने जा रहे हैं। ऐसे में फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर इन स्टार्स की पहली मुलाकात कैसे हुई ? तो चलिए फिर हम आपको बताते हैं कि ये कपल पहली बार कहां और कैसे मिले।

यह भी पढ़ें : कौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हनिया Lin Laishram? ‘किंग खान’ संग भी है गहरा नाता

‘मैं अपने जीवनसाथी की संस्कृति का अनुभव करना चाहता हूं’ (Randeep Hooda Lin Laishram First Meeting)

आपको बता दें कि, एक मीडियकर्मी से बातचीत के दौरान रणदीप ने लिन लैशराम के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की। इसके साथ उन्होंने बताया कि, वह मणिपुरी परंपरा का एक्सपीरियंस करने के लिए बहुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। रणदीप ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है मुझे लगा कि दुल्हन की परंपरा में आकर शादी करना ही बेहतर है। हालांकि, मैंने सुना है कि मैतेई प्रेम विवाह में दूल्हे को ज्यादा लंबे समय तक बैठना पढता है। यह कुछ अलग है, लेकिन मैं कुछ अलग है, लेकिन मैं सेलेब्रेशन्स एंड ट्रडिशन्स को लेकर उत्साहित हूं। रणदीप ने कहा, मैं अपने जीवनसाथी की संस्कृति का अनुभव करना चाहता हूं। इसलिए मैं यहां हूं।’

‘दोस्ती को अब हम एक परिवार में बदल रहे हैं’

एक्टर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं कोई गलती नहीं करूंगा और हम लंबे समय से उनकी संस्कृति, मणिपुरी की संस्कृति और इन सबके बारे में बात कर रहे हैं। मैं वास्वत में इसका इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद हारता हूँ कि सब कुछ ठीक होगा। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है।’ एक्टर ने आगे कहा कि, ‘हम काफी लंबे समय से दोस्त हैं। हम तब मिले जब हम थिएटर में थे। हमारे बीच तभी से बहुत अच्छी दोस्ती है, जिसे अब हम एक परिवार में बदल रहे हैं।’

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

लिन लैशराम ने भी अपनी लव स्टोरी पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम असल में नसीरुद्दीन शाह के मोटली नाम के थिएटर ग्रुप में मिले थे। रणदीप मेरे सीनियर थे। वहीं मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। हम दोस्त थे और यह एक खूबसूरत सफर बन रहा है।’

First published on: Nov 29, 2023 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.